इंदौर

MP Election 2018 : ऐसा तो फिल्मों में देखा… यह कहकर रो पड़े जिराती

भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष परमार के परिवार को पुलिस ने दी सुरक्षा, माली समाज में आक्रोश, धर्मशाला के लिए दिया सहयोग लौटाएगा

इंदौरNov 29, 2018 / 11:12 am

Mohit Panchal

MP Election 2018 : ऐसा तो फिल्मों में देखा… यह कहकर रो पड़े जिराती

इंदौर। बिजलपुर में रहने वाले भाजयुमो के नगर उपाध्यक्ष अंकित परमार के घर कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी ने समर्थकों के साथ हमला दिया। उस दौरान मां व बहन को धमकाने के साथ अश्लील हरकत की गई। खबर लगते ही पूर्व विधायक जीतू जिराती मौके पर पहुंच गए। थाने पर वे जब पुलिस के बड़े अधिकारियों को घटना बता रहे थे, तब फफक-फफक कर रो पड़े। कहना था कि ऐसी हरकतें तो फिल्मों में ही होती हैं।
कल शाम ६ बजे राजेंद्र नगर थाने पर भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा और पूर्व विधायक जीतू जिराती के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इक_ा होने लगे। वे जीतू पटवारी के भाई नाना व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने चाहते थे। बवाल की खबर लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। चर्चा के दौरान पूर्व विधायक जिराती ने बताया कि अंकित बिजलपुर के बूथ का पोलिंग एजेंट था। जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के पिता फर्जी मतदान कराना चाहते थे।
रोकने पर चुनाव के बाद जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर बहस हो गई तो जिराती के भाई चिंतन उसे घर ले आए। कुछ देर में पटवारी के भाई नाना अपने साथियों के साथ पहुंच गया। अंकित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, जहां से फोन लगाकर उन्हें जानकारी दी। वे जब उसके घर पहुंचे, तब अंकित की बहन बीच में सोफे पर बैठी थी और आसपास गुंडे खड़े थे।
मां के साथ मारपीट की गई थी तो अंकित जिस कमरे में था, उसे खोलने का प्रयास किया जा रहा था। ये बताते-बताते जिराती को रोना आ गया। इस पर प्रत्याशी वर्मा ने उन्हें ढांढस बंधाया। जिराती का कहना था कि भैया आज तक तो फिल्मों में ही ऐसी हरकतें देखते आए हैं। हमारी बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी गुंडागर्दी देखकर अंदर से आत्मा कचोट रही है। सारा वाकया सुनने के बाद अफसरों ने मुकदमा दर्ज कर निश्ंिचत रहने की बात कही।
घर पर लगाए गार्ड
आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के बाद अंकित के परिजनों को देख लेने की धमकी भी मिलने लगी। इस पर जिराती ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को फोन लगाकर जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंकित के घर पर एक चार का गार्ड लगाया गया।
भड़क गया समाज
भाजयुमो उपाध्यक्ष अंकित परमार माली समाज से जुड़ा हुआ है। हंसा व बेटी के साथ अभद्रता की जानकारी जैसे ही समाज में पहुंची, प्रदेश माली समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण माली उज्जैन से समर्थकों के साथ परमार के घर पहुंचे। कुछ युवाओं ने धर्मशाला में दी गई चद्दरों को फोड़ दिया। आज दोपहर समाज की पंचायत बैठक रखी है।
पंचायत सचिव ने मारा चाकू
पंचायत के सचिव मोहनसिंह कल उमरिया खुर्द में कांग्रेस का काम कर रहे थे। उस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता संतोष चावड़ा ने आपत्ति ली तो विवाद हो गया। सचिव और उनके साथियों ने चावड़ा पर चाकू से हमला कर मारपीट की। चावड़ा ने एफआईआर करवाई।

Hindi News / Indore / MP Election 2018 : ऐसा तो फिल्मों में देखा… यह कहकर रो पड़े जिराती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.