
mp crime: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती भोपाल की रहने वाली है जिसे आरोपी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे इंदौर लेकर गया था और फिर होटल में उसके साथ रेप किया। आरोपी की हवस का शिकार होने के बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची युवती ने बताया कि वो भोपाल की रहने वाली है और कुछ समय से नौकरी की तलाश कर रही है। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुंदर सिंह नाम के व्यक्ति से हुई। सुंदर सिंह ने उसे कॉल सेंटर में नौकरी लगवाने की बात कही और फिर कार से भोपाल से इंदौर लेकर आ गया। इंदौर में उसने उसे एक प्राइवेट होटल में कमरा लेकर रुकवा दिया।
पीड़िता के मुताबिक सुंदर सिंह जूस लेकर आया था और उसने जैसे ही जूस पिया वो बेहोश हो गई। इसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपी सुंदर सिंह ने उसकी आबरू लूटी। जब होश आया तो पीड़िता को अपने साथ हुए रेप का एहसास हुआ जिसके बाद वो तुरंत पुलिस थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
09 Apr 2025 09:32 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
