31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल की लड़की से इंदौर में रेप, नौकरी का लालच देकर..

mp crime: कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने का कहकर साथ ले गया था..होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटी आबरू..।

less than 1 minute read
Google source verification
indore news

mp crime: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती भोपाल की रहने वाली है जिसे आरोपी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे इंदौर लेकर गया था और फिर होटल में उसके साथ रेप किया। आरोपी की हवस का शिकार होने के बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

नौकरी का झांसा दिया

विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची युवती ने बताया कि वो भोपाल की रहने वाली है और कुछ समय से नौकरी की तलाश कर रही है। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुंदर सिंह नाम के व्यक्ति से हुई। सुंदर सिंह ने उसे कॉल सेंटर में नौकरी लगवाने की बात कही और फिर कार से भोपाल से इंदौर लेकर आ गया। इंदौर में उसने उसे एक प्राइवेट होटल में कमरा लेकर रुकवा दिया।


यह भी पढ़ें- एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया


पीड़िता के मुताबिक सुंदर सिंह जूस लेकर आया था और उसने जैसे ही जूस पिया वो बेहोश हो गई। इसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपी सुंदर सिंह ने उसकी आबरू लूटी। जब होश आया तो पीड़िता को अपने साथ हुए रेप का एहसास हुआ जिसके बाद वो तुरंत पुलिस थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…

Story Loader