ये है पूरा मामला
घटना इंदौर शहर के कनाड़िया इलाके की है जहां के मित्र बंधु नगर में रहने वाली नालिनी सावंत ने 4 जुलाई 2022 को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। नलिनी के भतीजे ने पुलिस को उनका शव कमरे में पड़े होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था। सुसाइड नोट में नलिनी ने अपने बहू हेमलता व उके माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और तीनों पर केस दर्ज कर बहू हेमलता उसके पिता मारूत राव तिजारे और मां सुनंदा तिजारे को गिरफ्तार किया था।
फूफा-भतीजी में चल रही थी लव स्टोरी, मां ने जताया ऐतराज बेटी ने रची खौफनाक साजिश
सुसाइड नोट में ये लिखा था..
पुलिस को नलिनी के शव के पास जो सुसाइड नोट मिला था उसमें लिखा था कि बहू हेमलता उसकी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहती है और इसलिए उसे परेशान करती है। उसे ताने मारती है, बुरा भला कहती है और झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी देती है। सुसाइड नोट में नलिनी ने ये भी लिखा था कि बहू हेमलता के माता-पिता भी उससे विवाद करते हैं और धमकाते हैं जिससे वो परेशान आ चुकी है और अपनी जान दे रही है। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।