scriptबहू ने किया इतना परेशान कि बुजुर्ग सास ने मौत को लगा लिया गले, जानिए पूरा मामला | mother in law committed suicide upset with daughter in law behaviour | Patrika News
इंदौर

बहू ने किया इतना परेशान कि बुजुर्ग सास ने मौत को लगा लिया गले, जानिए पूरा मामला

बुजुर्ग महिला ने सुसाइड नोट में लिखी थी बहू की प्रताड़ना की दास्तां..बहू और उसके माता-पिता गिरफ्तार

इंदौरAug 31, 2022 / 04:04 pm

Shailendra Sharma

indore_news.jpg

इंदौर. आपने अक्सर सास के दहेज या फिर किन्ही और कारणों से बहू को प्रताड़ित करने के बारे में सुना होगा लेकिन इससे उलट इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। इंदौर में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। मामला 4 जुलाई 2022 का है तब बुजुर्ग महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी और उनका शव कमरे में पड़ा हुआ था। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें बुजुर्ग सास ने बहू की प्रताड़ना की दास्तां लिखी थी।

 

ये है पूरा मामला
घटना इंदौर शहर के कनाड़िया इलाके की है जहां के मित्र बंधु नगर में रहने वाली नालिनी सावंत ने 4 जुलाई 2022 को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। नलिनी के भतीजे ने पुलिस को उनका शव कमरे में पड़े होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था। सुसाइड नोट में नलिनी ने अपने बहू हेमलता व उके माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और तीनों पर केस दर्ज कर बहू हेमलता उसके पिता मारूत राव तिजारे और मां सुनंदा तिजारे को गिरफ्तार किया था।

 

यह भी पढ़ें

फूफा-भतीजी में चल रही थी लव स्टोरी, मां ने जताया ऐतराज बेटी ने रची खौफनाक साजिश



सुसाइड नोट में ये लिखा था..
पुलिस को नलिनी के शव के पास जो सुसाइड नोट मिला था उसमें लिखा था कि बहू हेमलता उसकी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहती है और इसलिए उसे परेशान करती है। उसे ताने मारती है, बुरा भला कहती है और झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी देती है। सुसाइड नोट में नलिनी ने ये भी लिखा था कि बहू हेमलता के माता-पिता भी उससे विवाद करते हैं और धमकाते हैं जिससे वो परेशान आ चुकी है और अपनी जान दे रही है। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Indore / बहू ने किया इतना परेशान कि बुजुर्ग सास ने मौत को लगा लिया गले, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो