scriptसावधान ! अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 8582 नए मरीज | More than 100 active corona patients in 10 days | Patrika News
इंदौर

सावधान ! अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 8582 नए मरीज

-10 दिन में 100 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज

इंदौरJun 12, 2022 / 11:56 am

Astha Awasthi

corona.png

corona patients

इंदौर। कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से भारी बढ़त दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 8582 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 4 मरीजों की मौत हुई. ये लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में 8 हज़ार से ज्यादा केस सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या 44,553 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा आकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन के दौरान 4,435 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं. उधर मुंबई के आंकड़े डरा रहे हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हज़ार के पार पहुंच गई है।

वहीं मध्यप्रदेश में भी तीसरी लहर थमने के बाद पिछले 10 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। पहले जहां रोज 2 से 5 के बीच संक्रमित मिल रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा दहाई तक पहुंच गया है। शुक्रवार रात 29 पॉजिटिव मिले। पिछले 10 दिन में 100 से ज्यादा पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि अब तक कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 100 पार हो चुकी है।

13 फीसदी पर संक्रमण दर

शहर में फिलहाल संक्रमण दर फिर 10 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर चुकी है। पहले जहां संक्रमण दर 2 प्रतिशत के भी नीचे रही, वहीं पिछले 10 दिनों में ही यह 13 फीसदी तक पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने कहा कि संक्रमण दर में बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन अधिकतर मरीज बगैर लक्षण वाले हैं। फिल्हाल सैंपलिंग बढ़ाने पर विचार नहीं किया गया है। लक्षण वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं केस

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड के 2,922 नये मामले आए, जो शुक्रवार के मुकाबले 159 कम हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंग्लैंड से 12 मई को लौटे पुणे के 37 वर्षीय एक व्यक्ति के बीए.5 सब-वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 3,081 नये मामले आए थे जो पिछले चार महीने में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में शनिवार तक कुल 79,07,631 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,47,868 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8blf9f

Hindi News / Indore / सावधान ! अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 8582 नए मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो