scriptweather news: प्रदेश से रूठा मानसून, अगले सात दिन भी नहीं होगी बारिश | Monsoon shifted from the state It will not rain even for 10 days | Patrika News
इंदौर

weather news: प्रदेश से रूठा मानसून, अगले सात दिन भी नहीं होगी बारिश

weather news: प्रदेश को छोड़ बादलों ने किया हरियाणा और उत्तर प्रदेश का रुख। राज्य का उत्तर मध्य क्षेत्र बूंद बूंद के लिए तरसा।

इंदौरJun 29, 2021 / 08:23 am

Hitendra Sharma

mansoon.png

ग्वालियर. मौसम विभाग ने साल 2021 में अच्छे मानसून की भविष्यवाणी की थी जिससे प्रदेश के किसानों के चहरे खिल गए थे। प्रदेश में मानसून से समय से पहले आकर उम्मीदों को पंख भी लगा दिए पर अब हवाओं के बदले सिस्टम ने मानसून को दूसरे प्रदेशओं का रास्ता दिखा दिया है।

Must See: इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

weather.jpg

मध्य प्रदेश में ग्वालियर चंबल अंचल अभी भी मानसून की बूंद बूंद के लिए तरस गया है। प्रदेश के सभी जिलों में सबसे कम बारिस मुरैना में ही हुई है। वही प्रदेश में सबसे ज्यादा तपिस ग्वालियर के लोगों को झेलनी पड़ा रही है यहां प्रदेश के सबसे ज्यादा तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा है। वही बारिश की बात करें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश धार में हुई है। यहां 24 घंटे में 11.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

Must See: मुंबई से बदली हवाओं की दिशा, पश्चिमी मध्यप्रदेश को करना पड़ेगा बारिश का इंतजार

weather_6885111_835x547-m.jpg

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 48 घन्टो के दौरान प्रदेश के इंदौर सम्भाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद एवं उज्जैन सम्भागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, सागर, भोपाल एवं ग्वालियर सम्भागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल सम्भाग के के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा है।फिलहाल अगले एक पखवाड़े तक बरसात के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Must See: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

rain.jpg

वही मौसम विभाग ने खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाडा एवं बालाघाट जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई थी। प्रदेश के लोगों को अभी कुछ दिन और तापमान बढ़ने से तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है। बारिश की गतिविधियां कम होने के साथ गर्मी का असर बढ़ना शुरू हो गया है। बादलों के दूसरे प्रदेश का रुख करने से आसमान साफ है और धूप निकल रही है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते उमस और गर्मी ने ज्यादा नहीं सताया लेकिन अधिकतम तापमान में बढ़त हो गई।

Must See: मानसून के बीच यहां पड़ रही है भीषण गर्मी

as030515.jpg

नमी ज्यादा होने से बढ़ेगी उमस
भोपाल के मौसम की बात करें तो पिछले दिनों हुई लगातार बरसात के चलते वातावरण में नमी बनी हुई है। शहर में आज 29 जून की सुबह 79 फीसदी नमी है जो कल शाम को 63 फीसदी पर आ गई थी। इसके चलते अगले एक दो दिनों में धूप तपने पर उमस महसूस होने की संभावना है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x82asb9

Hindi News / Indore / weather news: प्रदेश से रूठा मानसून, अगले सात दिन भी नहीं होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो