कॉलोनी के रहवासी एसएन झांझरिया का कहना है कि वृंदावन गार्डन कॉलोनी के मकान नं. 141 की चौथी मंजिल पर एअरटेल मोबाइल कंपनी अपना टॉवर लगा रही है। टॉवर अभी चालू नहीं हुआ है। आसपास के लोगों को जैसे ही टॉवर लगने की खबर लगी तो उन्होंने भवन मालिक अरोरा और मोबाइल कंपनी से टॉवर नहीं लगाने का अनुरोध किया था, लेकिन वे नहीं माने। भवन मालिक का कहना है कि उन्होंने नगर निगम से अनुमति ली है, जबकि रहवासी विनायक गजभिए तथा धीरज चौहान का कहना है कि भवन निर्माण के लिए केवल जी प्लस 2 की अनुमति ली गई है। भवन रहवासी उपयोग का है और इस तरह की इमारत का कोई भी व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं हो सकता। अनुमति से ज्यादा जी प्लस 3 भवन बना लिया गया है और इसकी छत पर टॉवर लगवा दिया गया है जो कि पूरी तरह से अवैध है। रहवासी फिलहाल तो शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो आगे कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी।
कॉलोनी के रहवासियों ने नगर निगम में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वल्लभ पाटीदार, राकेश दुबे ने बताया कि नगर निगम के जेडओ नदीम खान ने आश्वासन तो दिया था लेकिन टॉवर हटाने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।