मध्यप्रदेश के इंदौर में क्षेत्र क्रमांक-3 की भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने सोमवार रात भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गृह क्षेत्र व रमेश मेंदोला की विधानसभा में ‘तांडव’ किया।
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में क्षेत्र क्रमांक-3 की भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने सोमवार रात, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गृह क्षेत्र व रमेश मेंदोला की विधानसभा में ‘तांडव‘ किया।
चौंकिए नहीं। दो नंबर क्षेत्र के नेताओं की समय-समय पर गायन ‘प्रतिभा’ सामने आती रहती है। विजयवर्गीय जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं, माइक थाम लेते हैं। उनके साथ रहने वाले अन्य नेता भी अपनी इस कला का आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन यह पहली बार है कि उनके इलाके में किसी अन्य क्षेत्र के विधायक ने ऐसा किया हो।
हुआ यूं कि विजयनगर क्षेत्र में भाजपा के ही ठाकुर समर्थक श्याम मेवाड़ा ने अपने बेटे रोहित मेवाड़ा की स्मृति में सोमवार रात सुंदर कांड पाठ का आयोजन रखा था। इसमें करीब दस बजे विधायक उषा ठाकुर पहुंचीं, तब तक सुंदर कांड समापन की ओर था। इस मौके पर मेवाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘दीदी कुछ सुनाएं, आप शिव तांडव स्त्रोत बहुत अच्छा सुनाती हैं।’
इस पर ठाकुर ने मंच संभाला और माइक थामते ही उन्होंने शिव तांडव स्त्रोत सुना डाला, जो उन्हें कंठस्थ था। वे पांच मिनट तक आंखें बंद कर तन्मयता से इसका पाठ करती रहीं और वहां मौजूद लोग ताली बजाकर उनका साथ देने लगे। इसके बाद ठाकुर ने एक-दो भजन भी सुनाए।