एयरपोर्ट से निकलकर कई इलाकों में जमीन के ऊपर ही शहर के चक्कर लगाएगी मेट्रो- एयरपोर्ट से निकलकर कई इलाकों में यह जमीन के ऊपर ही शहर के चक्कर लगाएगी. एयरपोर्ट पर जमीन के नीचे मेट्रो के संचालन के लिए विशेष तरीके से मिट्टी का परीक्षण किया जाएगा. इससे पहले मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए विजय नगर इलाके में भी 10 बार जमीन का परीक्षण किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें – 120 करोड़ रुपये में बन रहे 16 डिब्बे, जल्द शुरु होगी आलीशान कोचों वाली ये ट्रेन
एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि एयरपोर्ट के फनल एरिया होने के कारण यहां पर मेट्रो भूमिगत ही होना चाहिए- एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन ने मेट्रो के स्वरूप के बारे में सवाल किया था. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट के फनल एरिया होने के कारण यहां पर मेट्रो भूमिगत ही होना चाहिए. इस पर उन्हें बताया गया कि एयरपोर्ट इलाके में मेट्रो भूमिगत ही रहेगी. यहां मिट्टी का परीक्षण करने के लिए भी खास तरीका अपनाया जाएगा, जिससे कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.
मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियाें ने बताया कि आधे शहर से एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी. इधर सुपर कारिडोर पर मेट्रो का स्वरूप एविलेटेड ही रहेगा. इंदौर मेट्रो का रूट कुल 31.5 किलोमीटर का रहेगा. मेट्रो एयरपोर्ट, गांधी नगर, सुपर कारिडोर, एमआर 10, विजय नगर, रेडीसन चौराहा, खजराना, बंगाली चौराहा, पलासिया, हाईकोर्ट, रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, बड़ा गणपति होते हुए वापस एयरपोर्ट आएगी.