scriptमहापौर गौड़ का भतीजा कांग्रेस नेता पर बना रहा था दबाव, नहीं माना तो कर दी पिटाई | Mayor's nephew Vivek Gaur and his associates attacked | Patrika News
इंदौर

महापौर गौड़ का भतीजा कांग्रेस नेता पर बना रहा था दबाव, नहीं माना तो कर दी पिटाई

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का मामला : धमकी की शिकायत वापस लेने के लिए कांग्रेस नेता सलीम शेख पर बना रहे थे दबाव
 

इंदौरJul 29, 2019 / 11:20 am

रीना शर्मा

indore

महापौर गौड़ का भतीजा कांग्रेस नेता पर बना रहा था दबाव, नहीं माना तो कर दी पिटाई

इंदौर. छत्रीपुरा थाने से महज 50 फूट दूर स्थित चाय की दुकान पर बैठे लोगों से महापौर के भतीजे विवेक गौड़ और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की। धमकी की शिकायत पर बयान देने आए युवक से मारपीट और दुकान में तोडफ़ोड़ के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बियाबानी निवासी कांग्रेस नेता सलीम शेख 2-3 साथियों के साथ छत्रीपुरा थाने पहुंचे। छत्रीपुरा चौराहा पर रिक्शा स्टैंड के पास नगर निगम पानी का प्याऊ रखा जा रहा था। सलीम के मुताबिक, वहां आसपास के लोगों का विरोध था। आसपास के दुकानदार वहां गणेशोत्सव में मूर्ति स्थापना करते हैं। नगर निगम अफसरों ने बाद में प्याऊ का स्थान बदल दिया। सलीम का आरोप है, 24 जुलाई की रात उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया और प्याऊ का स्थान बदलवाने पर जान से मारने की धमकी दी। रात में उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत की थी। रविवार दोपहर पुलिस ने फोन कर बयान के लिए बुलाया तो सलीम 3.30 बजे साथियों के साथ पहुंचे। बयान देने के बाद थाने के पास चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे।
indore
इस दौरान महापौर का भतीजा विवेक पिता शिवसिंह गौड़ साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा। सलीम का आरोप है, विवेक शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। मना करने पर ट्रे फेंककर मारी। दुकान का सामान भी तोड़ दिया। शोर मचाने पर भी थाने से पुलिस जवान नहीं आए, इस बीच आरोपी भाग गए। सलीम की शिकायत पर पुलिस ने विवेक गौड़, रोहित तंवर, नीरज चौहान व अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है। टीआई संतोष यादव ने कहा कि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Hindi News / Indore / महापौर गौड़ का भतीजा कांग्रेस नेता पर बना रहा था दबाव, नहीं माना तो कर दी पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो