scriptप्रेमी के साथ रहने पर अड़ी बीवी, पति ने दो बच्चों को भी उसे सौंपा और कर ली खुदकुशी | man suicide due to extramaritol affair of wife | Patrika News
इंदौर

प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी बीवी, पति ने दो बच्चों को भी उसे सौंपा और कर ली खुदकुशी

पति ने उसे समझाया और थाने भी लाया। वह जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। आत्महत्या कर पूरे परिवार को फंसाने की धौंस दी।

इंदौरJul 29, 2019 / 11:20 am

हुसैन अली

indore

प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी बीवी, पति ने दो बच्चों को भी उसे सौंपा और कर ली खुदकुशी

इंदौर. तेजाजी नगर इलाके में एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि पत्नी घर छोडक़र प्रेमी के साथ जा रही थी। पति ने उसे समझाया और थाने भी लाया। वह जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। आत्महत्या कर पूरे परिवार को फंसाने की धौंस दी। पत्नी जब नहीं मानी तो थाने पर ही उसे और बच्चों को प्रेमी को सौंपकर वह घर आया और आत्महत्या कर ली।
indore
तेजाजी नगर इलाके के ग्राम माचला निवासी जीवन पिता गोकुल प्रसाद (40) ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पुताई का काम करता था। परिवार में पत्नी आशा व दो बच्चे हैं। परिजन किशन कुमार का आरोप है कि आशा का पड़ोसी युवक विशाल से प्रेम-प्रसंग है। परिवार को पता चला तो उन्होंने आशा व विशाल को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों नहीं माने। शनिवार को पता चला कि आशा अपना सामान लेकर विशाल के साथ जा रही है तब उन्होंने जीवन को फोन कर बताया।
must read : कोर्ट जाते वक्त बोला – आज पत्नी को घर साथ लेकर ही आऊंगा, रात में अकेला लौटा और दे दी जान

जीवन तब घर आया और उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की। वह नहीं मानी तो उन्हें लेकर जीवन तेजाजी नगर थाने पहुंचा। यहां पर पुलिस ने भी उसे काफी समझाइश दी, लेकिन वह पति के साथ रहने को तैयार नहीं हुई। इस पर दंपती ने राजीनामा किया और जीवन ने अपने दोनों बच्चों मोनिका और समीर को भी पत्नी के प्रेमी के हवाले कर दिया। इसके बाद वह घर चला गया। इसी के बाद गुस्से में थाने से जीवन चला गया। आशा अपने दोनों बच्चों को लेकर विशाल के साथ चली गई। रविवार सुबह परिजन ने जीवन को फांसी पर देखा।
must read : भोजपुरी एक्ट्रेस को भेजा तलाकनामा, लिखा- अभी दो और भेजूंगा, महिला बोलीं- दूसरी शादी की फिराक में है…

25 दिन पहले ही जेल से छूटा

जीवन छेड़छाड़ के मामले में दो महीने जेल में था और 25 दिन पहले ही छूटा था। जेल में रहने के दौरान उसकी पत्नी की विशाल से नजदीकियां बढ़ गई। विशाल भी जीवन के के साथ पुताई का काम करता था। करीब 18 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। उसके एक बच्चे की सडक़ हादसे में मौत हो चुकी है जबकि जन्म के बाद दूसरे की बीमारी से मौत हो गई थी।
must read : बॉयफ्रेंड से मिलने आधी रात को छत पर पहुंची लडक़ी, हंगामा हुआ तो डर के मारे रच दी ये कहानी

चाचा की हत्या कराने की दी रही थी धमकी

भतीजे बलराम ने बताया कि विशाल को कई बार समझाया था, लेकिन बाद वह मान नहीं रहा था। शनिवार सुबह चाचा-चाची में विवाद हो गया था। चाची विशाल के साथ रहना चाहती थी। मना करने पर वह चाचा की हत्या कराने की धमकी दे रही थी। विशाल ने भी चाचा को हत्या की धमकी दी थी और पूरे परिवार को धमकाया था।

Hindi News / Indore / प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी बीवी, पति ने दो बच्चों को भी उसे सौंपा और कर ली खुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो