युवक का आरोप है कि, इस बात का अहसास उसे तब हुआ जब उसने प्लेट में ध्यान से देखा। तब उसे पता लगा कि, बिरयानी में हड्डियां रखी हैं। युवक का कहना है कि, ये देखकर उसके होश उड़ गए। गलत ऑर्डर दिये जाने पर युवक ने पहले तो होटल में ही जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद उसने विजय नगर थाने पहुंचकर शहर के भमोरी इलाके में बने अल्बा बैरिस्टो होटल के मैनेजर के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता पर छात्रा को अश्लील चैट का आरोप, नाराज परिजन ने कॉलेज में कर दी जमकर पिटाई
मामला शांत करने पर तुला था होटल मैनेजर
आपको बता दें कि, शहर के शालीमार इलाके के रहने वाले आकाश कुमार दुबे सोमवार शाम अल्बा बैरिस्टो होटल में खाना खाने गए थे। उन्होंने खाने में वेज बिरयानी ऑर्डर की। लेकिन, कुछ देर बाद ऑर्डर लेकर आया वेटर उनकी टेबल पर वेज बिरयानी की जगह चिकन बिरयानी रख गया। आकाश ने ध्यान से देखा तो उसमें हड्डी दिखाई दीं। इस पर आकाश ने होटल के मैनेजर स्वप्निल गुजराती से शिकायत की। मगर, मैनेजर ने गलती न मानते हुए मामला दबाने की कोशिश में लगा रहा। पीड़ित आकाश ने पूरा मामला सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद आकाश विजय नगर थाने पहुंचकर अल्बा बैरिस्टो होटल के मैनेजर स्वप्निल गुजराती के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस भी दर्ज करा दिया है।
यह भी पढ़ें- हिंदूओं को धारदार हथियार रखने की सलाह देकर फंसी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, उठी देशद्रोह लगाने की मांग
क्या कहती है पुलिस ?
मामले को लेकर पर डिसीपी संपत उपाध्याय ने कहा है कि अल्बा बैरिस्टो होटल में वेज ऑर्डर के बदले नॉन वेज खाना दिए जाने की शिकायत युवक ने की है। उसका कहना है कि, मेरी धार्मिक भावनाएं आहत की गई हैं। शिकायत करने पर होटल मैनेजमेंट ने मामला दबाने का प्रयास किया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
बेजुबान से प्यार की मिसाल : डॉग की मौत पर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो