पढ़ें ये खास खबर- एक ही दिन की बारिश में डूब गया आधा शहर, छतों पर चढ़कर लोगों ने बचाई जान, नदी-नाले उफान पर
पुलिया पार करते दौरान नाले के तेज बहाव में गिरा युवक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उफनाते नाले में फंसा युवक चोइथराम मंडी में हम्माली करता है। वो रात के समय काम से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान अमितेष नगर स्थित पुलिया पार करते दौरान अचानक पुलिया पर बहाव तेज हो गया। युवक बहाव में बहने लगा तो उसने तत्काल पुलिया पर लगी जाली पकड़ ली। जान बचाने के लिए वो जाली को सुबह तक पकड़े रहा, इस दौरान वो मदद के लिए गुहार लगाता रहा।
पढ़ें ये खास खबर- दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, किसी के हाथ कट गए-किसी के पैर, 2 की मौत
डायल 100 से पहले पहुंची प्राइवेट जेसीबी
अपनी जान की जद्दोजहद करने वाले युवक को जब रास्ते से गुजरने वाले दीपेश नामी युवक ने देखा, तो उसने तुरंत डायल 100 को सूचना दी। युवक के फंसने की सूचना पर समाजसेवी लोकेंद्र दुबे भी मौके पर पहुंचे। लोकेंद्र दुबे और दीपेश ने पुलिस की मदद का इंतजार किया, इसी बीच उन्होंने अपनी ओर से एक जेसीबी को बुलवाया। मौके पर पहुंची जेसीबी ने करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को बचा लिया गया।
पढ़ें ये खास खबर- प्यारे मियां के खिलाफ यहां भी दर्ज होंगे 3 केस, प्राइवेट पार्टियों में करते थे नाबालिग लड़कियां सप्लाई!
कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से बची युवक की जान
नाले का बहाव काफी तेज होने के चलते जेसीबी चालक भी बहाव के नज़दीक जाने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में युवक के रेस्क्यू की मशक्कत काफी बढ़ गई। इस दौरान लोकेंद्र और दीपेश ने बहाब में फंसे युवक की और रस्सी में ईंट बांधकर उसे युवक की तरफ उछाला। इस रस्सी को युवक ने जाली में बांधा और इसी के सहारे उसे बाहर निकाला गया। युवक ने सभी का धन्यवाद किया और अपने घर की और रवाना हो गया।