scriptइंदौर में जुटेंगे देशभर के कलाकार, शान से मनेगा मालवा उत्सव | malwa utsav celebration starts on may | Patrika News
इंदौर

इंदौर में जुटेंगे देशभर के कलाकार, शान से मनेगा मालवा उत्सव

2 से 8 मई को लालबाग में मालवा उत्सव, देश की चारों दिशाओं का होगा संगम

इंदौरApr 28, 2018 / 03:18 pm

अर्जुन रिछारिया

malwa utsav
इंदौर @न्यूज टुडे.
लोक कलाओं एवं संस्कृति पर आधारित ‘मालवा उत्सव’ २ से ८ मई के बीच लालबाग में होने जा रहा है। इसमें 21 राज्यों के 400 से अधिक कलाकार एवं 450 शिल्पी भाग लेंगे तो स्थानीय कलाकारों को भी अपना हूनर दिखाने का मौका मिलेगा।
18 वर्षों से इंदौर में मालवा उत्सव का आयोजन हो रहा है। इसमें मालवा की संस्कृति के साथ में देश के पूर्व से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण के कलाकारों का संगम होता है। लोक संस्कृति मंच के संयोजक शंकर लालवानी के मुताबिक मेले में प्रदेश के कलाप्रेमियों की भागीदारी रहती है जो मालवांचल की लोक संस्कृति की विभिन्नता में एकता को दर्शाती है। मंच बेटी उत्थान के लिए हमेशा से काम करता आ रहा है। नवोदित युवतियों की प्रतिभा को इस मंच के माध्यम से देश ही नहीं, विदेशों में भी ख्याति मिली है। इस वर्ष भी लोक संस्कृति मंच बेटी उत्थान के लिए मालवा की प्रतिभाओं को मंच पर कला बिखेरने का मौका देगा। लोक कलाकारों के कुंभ में मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, कर्नाटक, आंधप्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उत्सव इस साल समाज में बहन, बेटी-बहू की सुरक्षा के संकल्प की थीम पर आधारित होगा। उनकी सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग व स्लोगन भी लगाए जाएंगे। गुनाहगारों के लिए सजा के लिए सांकेतिक फंदा भी लटकाया जाएगा।
मंच के सतीश शर्मा व बंटी गोयल ने बताया कि 21 राज्यों के 450 शिल्पी शिल्प मेले में अपनी कलाकृतियों लेकर आएंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय शिल्प भी देखने को मिलेगा। इसमें कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हंै। शिल्प मेले में सूखे फूल, पीतल शिल्प, गलीचा शिल्प, टेरा कोटा शिल्प, केन फर्नीचर, कॉरपेट, बांस शिल्प, लौह शिल्प, कपड़ा शिल्प प्रमुख होंगे। वहीं मेले में पुराने मालवा के रूप में सराफा चौपाटी के मालवीय व्यंजनों का लुत्फ मिलेगा तो वहीं नए मालवा के रूप में 56 दुकानों के व्यंजनों के विरासत भी यहां रहेगी। मालवी व्यंजनों के साथ गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु आदि प्रदेशों के व्यंजनों का स्वाद भी लिया जा सकेगा।

Hindi News / Indore / इंदौर में जुटेंगे देशभर के कलाकार, शान से मनेगा मालवा उत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो