बता दें कि, ये घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के आजाद नगर थाना इलाके में आने वाले इंदिरा एकता नगर की है। जहां एकतरफा प्रेम पड़े एक युवक ने युवती के घर जाकर खुद को आग लगा ली। खुदकुशी की कोशिश करने वाले युवक का नाम आकाश साहू बताया जा रहा है जो एक युवती से प्यार करता है। वो युवती से मिलने का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के इंकार करने पर वो उसके घर पहुंच गया। यहां पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। युवक को बचाने दौड़े युवती के जीजा और मां भी झुलस गए। घटना के बाद तीनों घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां आकाश की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि, युवती की मां और जीजा की हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 31 जनवरी तक मिलेगा ये लाभ
युवक की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युलती द्वारा मिलने से इंकार करने से खफा हुआ आकाश साहू उससे मिलने घर पहुंच गया। यहां युवती की मां ने बेटी के घर पर न होने की बात कही, ये सुनते ही आकाश भड़क उठा। गुस्से में आकर उसने वहीं अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। अकाश को बचाने में युवती की मां और जीजा भी जल गए। युवती के जीजा को पैर आग में जल गए, वहीं मां मामूली रूप से जली है।
यह भी पढ़ें- SEBI में निकली कई पदों पर भर्ती, 55 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
घायलों के बयान से स्पष्ट होगा मामला
आजाद नगर पुलिस के अनुसार, फिलहाल तीनों ही बयान देने की स्थिति में नहीं है। थाना प्रभारी का कहना है कि, घायलों के बयान सामने आने के बाद पूरे मामले की हकीकत स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इधर, युवती का अरोप है कि, आकाश उसे पिछले ढाई महीने से परेशान कर रहा था, उसकी बात न मानने पर धमकाता भी था। हर बार मिलने का दबाव बनाता था और कल भी कहा कि, तू मिलने नहीं आई तो तेरे घर में किसी को मार दूंगा या खुद मर जाऊंगा। मामले को लेकर पहले भी युवती पुलिस में शिकायत कर चुकी है।
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक – देखें Video