शहडोल की रहने वाली है पीड़ित महिला
लव जिहाद के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली पंजाबी महिला ने बताया कि वो शहडोल की रहने वाली है। चार साल पहले उसके पति की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। उसकी एक बेटी भी है, पति की मौत के बाद वो अपना व बेटी का पालन पोषण करने के लिए निजी बैंक से लोन लेने के प्रयास कर रही थी इसी दौरान उसकी पहचान एक शख्स से हुई जिसने अपना नाम उसे राजकुमार बताया। उसने मदद का भरोसा दिलाया और दोस्ती कर ली। राजकुमार ने उससे कहा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और उसका एक बेटा है। नजदीकियां बढ़ाने के बाद एक दिन राजकुमार ने उसके साथ रेप किया और रेप करते वक्त उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें खींच लीं व वीडियो बना लिए।
प्यार में मिला धोखा तो प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
धोखे से कराया धर्म परिवर्तन
पीड़िता ने आगे बताया कि साल 2018 से 2019 के बीच राजकुमार ने उससे लोन के नाम पर कुछ दस्तावेज साइन कराए और इसी दौरान धोखे से लोन के कागजातों के साथ ही धर्मांतरण के कागजातों पर भी साइन करा लिए। बाद में उसे पता चला कि जिसे वो राजकुमार समझ रही है वो असलियत में साकिर मोहम्मद है जिसके 9 बच्चे हैं। सच्चाई सामने आने के बाद पीड़िता ने आरोपी से संपर्क तोड़ दिया और बेटी को साथ लेकर इंदौर आ गई जहां विजयनगर इलाके में किराए से रह रही थी। लेकिन आरोपी साकिर उसका पीछा करते हुए इंदौर पहुंच गया। अब वो उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा है साथ ही बेटी का भी धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है।
अफसर व उसकी महिला मित्र ने युवती को दिया साथ में गोवा चलने का ऑफर, मना किया तो की छेड़छाड़
एक से ज्यादा औरतें रखने से जन्नत मिलती है- आरोपी
पीड़ित पंजाबी महिला ने कोर्ट को बताया है कि आरोपी ने इंदौर आकर उसे धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वो रेप के दौरान ली गईं फोटो व वीडियो वायरल कर देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने उससे कहा कि- हमारे धर्म में एक से ज्यादा रखने और धर्म परिवर्तन कराने पर जन्नत नसीब होती है। पीड़िता ने बताया की आरोपी की धमकी होकर वो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने भी पहुंची थी लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। पुलिस के अधिकारियों से भी शिकायत की पर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण अब पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर न्याय की गुहार लगाई है। हाईकोर्ट ने पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि- आवेदन को ही शिकायत माना जाए। पीड़िता के बयान के आधार पर ही केस दर्ज किया जाए।