Must See: बेखौफ खनन माफिया: धड़ल्ले से कर रहे वसुंधरा को छलनी
घटना के चलते एक हजार करोड़ के शराब ठेके लेने के लिए यह सिंडिकेट बनाया गया था। इसका ऑफिस स्कीम नंबर 74 में है। अर्जुन को पेट में गोली लगी है। सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया, चिंटू ठाकुर, हेमू ठाकुर, सतीश भाऊ, एके सिंह, पिंटू भाटिया, अंजुमन अय्यर, दयाराम और छोटू के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। हमले के बाद शहर में शराब दुकानें दो घंटे तक बंद रहीं।
Must See: PHQ के सामने बीच सड़क पर असिस्टेंट कमिश्नर की पिटाई
विवाद की वजह
हेसू और चिंटू गांधी नगर की. दुकान संचालित करने के लिए अर्जुन से विवाद कर रहे थे जबकि वे सिंडीकेड में शामिल नहीं हैं। इन्होंने सोमवार को गांधी नगर शराब दुकान में लगे अर्जुन के पिता वीरेंद्र सिंह का फोटो हटा दिया। इसी के बाद विवाद बढ़ गंया। इस इलाके में दोनों अवैध शराब बेचते हैं। सतीश कई अहाते चलाता है।
Must See: भाजपा-कांग्रेस दोनों के साथ गलबहियां करता भू-माफिया बॉबी
बैठक के नाम पर धोखा
विवाद खत्म करने के लिए रमेशचंद्र राय, एके सिंह ने अर्जुन को सिंडिकेट के ऑफिस में सोमवार दोपहर बुलाया था। अर्जुन शराब ठेकेदार मुकेश शिवहरे, अर्पित चौकसे, मोहित आहूजा, बबलू तोमर, रिंकू यादव के साथ वहां पहुंचा। यहां चिंटू व हेमू उससे विवाद करने लगे। गाली गलौज हुई तो चिंटू ठाकूर ने गोली चला दी।