जमीन धोखाधड़ी का आरोपी दीपक मद्दा रासुका में गिरफ्तार
मथुरा की एक होटल से पकड़ाया, करीब 6 मामलों में है आरोपी
जमीन धोखाधड़ी का आरोपी दीपक मद्दा रासुका में गिरफ्तार
इंदौर. जमीन धोखाधड़ी से जुडे करीब छह मामलों में आरोपी दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक जैन को पुलिस ने मथुरा वृंदावन की एक होटल से गिरफ्तार किया है। अपराधिक मामलों में उसे अग्रिम जमानत मिल गई थी लेकिन रासुका के जारी वारंट से गिरफ्तार किया गया।
सहकारी संस्थाओं से जुड़ी जमीनों की धोखाधड़ी में आरोपी दीपक मद्दा को करीब 2 साल बाद पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाई है। दीपक पर तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह के कार्यकाल में थाना एमआईजी, खजराना मैं अलग-अलग केस करीब 2 साल पहले दर्ज हुए थे और तभी से वह फरार हो गया था। एसडीएम ने जांच के बाद संस्थाओं की जमीनों की हेराफेरी के मामले में केस दर्ज कराए थे। फरारी के दौरान ही दीपक पर कलेक्टर ने रासुका लगाते हुए उसका वारंट भी जारी कर दिया था।
पुलिस इनाम घोषित कर दीपक जैन की तलाश कर रही थी और इस बीच उसे कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई । हालांकि पुलिस ने जमानत के खिलाफ अपील की है जो लंबित है। हाल ही में खजराना पुलिस ने उस पर एक और केस दर्ज किया था। आरोप था कि रासुका निरस्त करने संबंधी ग्रह विभाग के अपर सचिव के फर्जी पत्र को पुलिस के सामने पेश कर दिया था। फर्जीवाड़े के इस केस की भनक लगते ही दीपक फिर फरार हो गया था हालांकि बाद में उसे इस केस में भी अग्रिम जमानत मिल गई। चूंकि उसके खिलाफ रासुका का वारंट जारी था इसलिए आरोपी फरार हो गया था। हाल ही में वह दिल्ली से मथुरा वृंदावन के बीच देखा गया है जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया। एडिशनल डीसीपी गुरु प्रसाद पाराशर की टीम ने उसे पुख्ता सूचना के आधार पर बुधवार को मथुरा वृंदावन की एक होटल से पकड़ लिया और इंदौर लेकर रवाना हो गई। देर रात इंदौर पहुंचने की संभावना है। बताते हैं कि गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर दबाव डालने का प्रयास किया गया लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के सामने एक न चली ।गिरफ्तारी को लेकर और अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस पुलिस पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने दीपक जैन उर्फ दीपक मुद्दा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। रासुका के वारंट में उसकी गिरफ्तारी की गई है, अन्य मामलों में उसे जमानत मिल चुकी है।
Hindi News / Indore / जमीन धोखाधड़ी का आरोपी दीपक मद्दा रासुका में गिरफ्तार