देश में अलग-अलग प्रकार की संस्कृति और नृत्यों के साथ अलग-अलग विधा में शिल्पकार हैं। सभी को एक जाजम पर लाने का काम डेढ़ दशक से मालवा उत्सव में हो रहा है। इसके साथ इंदौरवासियों को मालवा की संस्कृति का दर्शन कराया जाता है ताकि उसकी पहचान बन रहे। लोक संस्कृति मंच के बैनर तले होने वाले यह मेला इस बार विशेष है, क्योंकि आयोजक शंकर लालवानी अब सांसद बन चुके हैं। वैसे मेला मई में लगाया जाता रहा है, लेकिड्डन चुनाव आचार संहिता की वजह से 9 जून से 16 जून के बीच में होने जा रहा है। हर बार मेला भव्य रहता है, लेकिन टीम लालवानी के सदस्य सतीश शर्मा, दीपक लवांगड़े और विशाल गिदवानी प्रयास कर रहे हैं कि आम जनता को लगे कि सांसद ने उनका स्वागत सत्कार किया। इसके साथ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता रखी जाएगी और उन्हें न्यौता भी दिया जाएगा। इधर, लालवानी के दिल्ली से लौटने के बाद बड़ी बैठक बुलाई जाएगी जिसमें मेले की पूरी रूपरेखा तय की जाएगी।
नेताओं का रहेगा जमावड़ा गौरतलब है कि जब लालवानी नगर भाजपा के अध्यक्ष थे तब मालवा उत्सव में देश व प्रदेश के नेता अतिथि के तौर पर शामिल होते थे। इस बार सांसद के रूप में वे पार्टी के बड़े नेताओं को न्यौता देंगे। इस वजह कई केंद्रीय मंत्रियों के आने की संभावनाएं होगी।