scriptखजराना गणेश मंदिर में दान पेटी से निकले सोने के सिक्के, सवा किलो चांदी, डॉलर और दिरहम | Khajrana Ganesh Temple, Gold coins, silver, dollars and dirhams came out in donation box | Patrika News
इंदौर

खजराना गणेश मंदिर में दान पेटी से निकले सोने के सिक्के, सवा किलो चांदी, डॉलर और दिरहम

Khajrana Ganesh Temple : प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर(Khajrana Ganesh Temple) में सोमवार से दान पेटी में दान की जाने वाली राशि को गिना जा रहा है। की जा रही है। तीन दिनों की गिनती में सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी मुद्रा समेत लाखों रुपए मिले हैं।

इंदौरDec 12, 2024 / 10:45 am

Avantika Pandey

Khajrana Ganesh Temple

Khajrana Ganesh Temple

Khajrana Ganesh Temple : शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर(Khajrana Ganesh Temple) में सोमवार से दान पेटी में दान की जाने वाली राशि की गणना की जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी बप्पा पर मां लक्ष्मी की कृपा हो रही है। 23 कर्मचारियों द्वारा जारी गणना में तीन दिनों में सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी मुद्रा समेत लाखों रुपए मिले हैं। इसके अलावा भक्तों की मनोकामना की कई चिट्ठियां भी हैं।
ये भी पढें – दो साल तक के बच्चों के लिए रामबाण है ये चीज, कभी नहीं होंगे बीमार

डॉलर, यूरो और दिरहम

प्रबंधन समिति के जीएस मिश्रा ने बताया, दान पेटी से एक 5 ग्राम का सोने के सिक्का, सवा किलो चांदी सहित तीन देशों की विदेशी मुद्रा के रूप में डॉलर, यूरो और दिरहम मिले हैं। मंदिर परिसर(Khajrana Ganesh Temple) की कुल 43 दान पेटियों में से 33 पेटियों की दान राशि की गिनती हो चुकी है और 10 पेटियों की गिनती बाकी हैं। अब तक कुल 75 लाख 88 हजार रुपए की राशि की गिनती की जा चुकी है।
ये भी पढें – जंगल में मिला टाइगर का शव, प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार

पहले दिन सोमवार को 43 लाख 88 हजार रुपए, मंगलवार को 10 लाख और बुधवार को 22 लाख रुपए की गणना की गई। अब तक की गणना के अनुसार पिछली बार मिली राशि 1 करोड़ 75 लाख रुपए से इस बार कम राशि मिलने की उम्मीद है। गिनती गुरुवार को भी की जाएगी।

भगवान के समक्ष रखीं मनोकामना की चिट्ठियां

हर बार की तरह इस बार भी भक्तों की चिट्ठियां निकली जो उन्होंने भगवान गणेश(Khajrana Ganesh Temple) को लिखी थी। इन चिट्ठियों में अलग-अलग प्रकार की मनोकामनाएं थी। किसी ने कागज पर शादी जल्द कराने की गुहार लगाई तो किसी ने परीक्षा में पास होने की प्रार्थना की। इसी तरह बीमारी से ठीक करने, खुद का मकान बनाने और सरकारी नौकरी जैसी मनोकामनाएं भी की गई। मंदिर प्रबंधन ने सभी पत्र भगवान गणेश के समक्ष रख दिए।

Hindi News / Indore / खजराना गणेश मंदिर में दान पेटी से निकले सोने के सिक्के, सवा किलो चांदी, डॉलर और दिरहम

ट्रेंडिंग वीडियो