इंदौर

पहली बार 26 जनवरी की परेड में शामिल होगी ‘खजराना गणेश मंदिर’ की झांकी, प्लान तैयार

mp news:26 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में एक दर्जन से अधिक सरकारी विभागों की झांकियों में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी निकाली जाएगी।

इंदौरJan 22, 2025 / 04:54 pm

Astha Awasthi

Khajrana Ganesh Mandir

mp news: शहर के प्रमुख आस्था के केंद्र खजराना गणेश मंदिर की झांकी इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगी। इंदौर के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब शहर के किसी मंदिर की झांकी को परेड में शामिल किया जाएगा। 26 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में एक दर्जन से अधिक सरकारी विभागों की झांकियों में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी निकाली जाएगी। झांकी में मंदिर के मास्टर प्लान को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा अब गर्भगृह में प्रवेश पर भी पूर्णत: प्रतिबंधित लगा दिया गया है।
खजराना गणेश मंदिर कार्यालय स्थित सभागृह में सोमवार देर रात मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें मंदिर की झांकी निकालने, मास्टर प्लान के तहत जल्द काम करने, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर समिति का सहायता केंद्र स्थापित करने और नवनिर्मित भक्त सदन और प्रवचन हॉल के संचालन सहित महाशिवरात्रि का तैयारियों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

एफएसएसएआइ से प्रसाद का कराया जाएगा परामर्श

मंदिर में प्रबंध समिति द्वारा निर्मित की जा रही लड्डू प्रसादी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा, ताकि प्रसाद की गुणवत्ता में कोई कमी न हो। वास्तुविद हिमांशु द्वारा प्रस्तुत नियोजन बाबत विस्तार से चर्चा कर नियोजन का अनुमोदन कर एफएसएसएआई (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारियों से भी परामर्श लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत


महाकाल मंदिर के प्रसाद एटीएम का कर रहे अध्ययन

अब शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के सहायता केंद्र जल्द स्थापित किए जाएंगे। इससे देश के विभिन्न शहरों से आने वाले बप्पा को भक्तों को मंदिर के बारे में आसानी से जानकारी मिलेगी। पूर्व में कलेक्टर द्वारा दिए निर्देश अनुसार एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मंदिर के लड्डुओं के लिए एटीएम (प्रसाद काउंटर) लगाए जाएंगे। इसके लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगाए गए प्रसाद एटीएम का अध्ययन किया जा रहा है।

Hindi News / Indore / पहली बार 26 जनवरी की परेड में शामिल होगी ‘खजराना गणेश मंदिर’ की झांकी, प्लान तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.