इसके पहले करीब 44 लाख रुपए मिल चुके थे। इसके साथ ही दान की राशि बढ़कर एक करोड़ एक लाख 80 हजार रुपए पर पहुंच चुकी है। दानपेटियों से सोना, चांदी के आभूषण और पंचरत्न आदि भी मिले हैं। आभूषणों में सोने की कान की बालियां, एक अंगूठी, एक सोने का सिक्का, विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं।
मंदिर के पं. विनित भट्ट ने बताया कि कुछ पेटियों की गिनती अब भी बाकी है। मंगलवार को शेष पेटियां खोली जाएगी। संभवत: इसके साथ ही गिनती का कार्य भी पूरा हो जाएगा।