महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में एमआइसी की बैठक हुई। इसमें सभी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। खजराना चौराहे के फ्लाई ओवर को लेकर चर्चा हुई, जिस पर लाइनें शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। मालूम हो, 52 करोड़ खर्च कर इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) खजराना चौराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण कर रहा है। यहां पानी व सीवरेज की लाइन के कारण काम करने में दिक्कत आ रही है। आइडीए ने पानी व सीवरेज की लाइन को शिफ्ट करने के लिए निगम को करीब 3 करोड़ रुपए दिए हैं, जिससे लाइनों की शिफ्टिंग होगी। वार्ड 50 में खेल संकुल बनाने को मंजूरी दी गई।
इन चौराहों का नामकरण किया गया
बैठक् में बीएसएफ चौराहे के नाम से चौराहे का नामकरण करने के लिए नए स्थान का चयन करने की मंजूरी, कृषि महाविद्यालय के सामने वाले चौराहे का नामकरण कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुभाष चंद्र व्यास के नाम व खातीवाला टैंक स्थित मैदान का नाम लक्ष्मण सिंह गौड़ मैदान करने की हरी झंडी मिल गई।
जल संकट पर भी हुई चर्चा
गर्मी में पूरे शहर के लोगों को पानी मिल सके, जलसंकट की स्थिति न बने, इस पर भी बैठक में चर्चा की गई। साथ ही निगम द्वारा शहर के जिन-जिन चौराहों के नामकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है, उन चौराहों पर नामकरण के बोर्ड लगाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। खुले में मांस की ब्रिकी पर भी सख्ती से रोक लगाने की बात कही गई।