झाबुआ उपचुनाव : पुलिस को बेरहमी से पीटने वाले फरार भाजपा नेता की गाड़ी में घूम रहे थे विधायक मेंदोला, देखें VIDEO
इंदौर. आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को झाबुआ पुलिस ने रविवार शाम पकड़ा था। ये बात सामने आई है कि विधायक रमेश मेंदोला जिस गाड़ी में सवार थे वो परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में राजकुमार शर्मा के नाम पर दर्ज है। राजकुमार उर्फ राजू शर्मा को शुक्रवार रात से ही पुलिस तलाश रही है। राजू ने शुक्रवार रात पुलिसकर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी और कुछ साथियों के साथ मिलकर डायल-100 गाड़ी फोड़ दी थी। इंदौर के एमजी रोड पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। करीब दो घंटे पूछताछ के बाद मेंदोला को पुलिस ने जिले की सीमा से बाहर ले जाकर छोड़ा था।
सोमवार को झाबुआ में उपचुनाव चल रहे हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे से वहां चुनाव प्रचार थम चुका था। नियमानुसार इसके बाद क्षेत्र में कोई भी बाहरी राजनीतिक व्यक्ति मौजूद नहीं रह सकता। बावजूद इसके विधायक मेंदोला क्षेत्र में घूमते पाए गए। पुलिस ने मेंदोला को काली इनोवा कार (एमपी 09 सीवी9488) को पिपलिया-ढेबर रोड से पकड़ा। उन्हें अंतरवेलिया चौकी पर रखकर पूछताछ की गई। उनके बचाव में भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर भी वहां पहुंचे थे।
घर-ऑफिस से गायब राजू शर्मा, सोशल मीडिया पर सक्रिय जेल रोड पर ठेले वाले को हटाने पर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज व विवाद करने वाला भाजपा नेता राजू चौधरी अब बचने के लिए भागता फिर रहा है। उसके घर-ऑफिस पर पुलिस ने तलाश की, लेकिन नहीं मिला। वह वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया पर दिनभर सक्रिय रहा। मामले में पुलिस राजकुमार शर्मा, शोएब, पंडित पॉपकॉर्न वाला व अन्य 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
सीएसपी बीपीएस परिहार के मुताबिक, उसकी लोकेशन इंदौर में ही है। उसका मोबाइल भी चालू है। वह बार-बार लोकेशन बदल रहा है। शोएब भी फरार है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अन्य व्यापारियों के नाम सामने आएंगे।
दर्ज किया है मामला नियम विरुद्ध भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव रणदीवे झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मेंदोला के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धारा 188 और 171 (च) के तहत केस दर्ज किया। उनकी गाड़ी और दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। -विनीत जैन, एसपी, झाबुआ
अधिकारी कांग्रेस एजेंट कलेक्टर और एसपी कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी जबरदस्ती माहौल खराब कर रहे हैं। मेरे पास कोई चुनाव सामग्री नहीं थी, न कोई आपत्तिजनक सामग्री ही मिली है। मैं जनसंपर्क भी नहीं कर रहा था, फिर भी मुझे पकडक़र थाने लाया गया। -रमेश मेंदोला, विधायक इंदौर-2
खत्म करें विधायकी कलेक्टर-एसपी चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और विधायक मेेंदोला चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना। आयोग को सख्त कार्रवाई करते हुए रमेश मेंदोला की विधायकी खत्म करना चाहिए। -नरेंद्र सलूजा, प्रवक्ता, कांग्रेस
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रणदिवे भी हिरासत में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव रणदिवे को भी एमपी-09 एनजेड-0011 गाड़ी में घुमते हुए झाबुआ-राणापुर रोड पर पुलिस ने हिरासत में लिया। उनसे राणापुर थाने में एडिशनल एसपी विजय डावर ने पूछताछ की। इस दौरान भाजपा नेता मनोहर सेठिया व अन्य पदाधिकारी थाने पहुंच गए। रणदिवे ने बताया कि मैं छोटा उदयपुर होते हुए आलीराजपुर के रास्ते से राणापुर से आगे राठौर ढाबे पर चाय पीने रुका था। कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया, कैलाश डामोर व कुछ अन्य लोगों ने आकर जबरदस्ती रोका और पुलिस को बुला लिया।
Hindi News / Indore / झाबुआ उपचुनाव : पुलिस को बेरहमी से पीटने वाले फरार भाजपा नेता की गाड़ी में घूम रहे थे विधायक मेंदोला, देखें VIDEO