script‘मुझे जीतू सोनी और उसके भाइयों ने माय होम में बुलाकर दी थी जान से मारने की धमकी’ | Jeetu Soni and her brothers called my home and threatened to kill the | Patrika News
इंदौर

‘मुझे जीतू सोनी और उसके भाइयों ने माय होम में बुलाकर दी थी जान से मारने की धमकी’

माय होम होटल में युवतियों को बंधक बनाने के केस में 103 आरोपी
एक लाख का इनामी जीतेन्द्र उर्फजीतू सोनी

इंदौरJan 09, 2020 / 12:31 pm

रीना शर्मा

'मुझे जीतू सोनी और उसके भाइयों ने माय होम में बुलाकर दी थी जान से मारने की धमकी'

‘मुझे जीतू सोनी और उसके भाइयों ने माय होम में बुलाकर दी थी जान से मारने की धमकी’

इंदौर. दुकानों पर कब्जा लेने मुंबई से आए व्यति को एक लाख के इनामी जीतू सोनी, भाई हुकम सोनी व महेंद्र सोनी ने होटल माय होम में बुलाकर जान से मारने की धमकी दी थी। पलासिया पुलिस ने मुंबई से आए राजीव थालेसर की शिकायत पर जीतू, हुकम व महेंद्र के खिलाफ अवैध कब्जे व धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
must read : डबल मर्डर : पत्नी की छाती पर बैठ घोंपता रहा चाकू, सास का मोगरी से सिर फोड़ा, चीखती रह गई तीन साल की मासूम

टीआइ विनोद दीक्षित के मुताबिक राजीव ने बताया, उसके पिता हरेश के साथ ही उनके पार्टनर भूपेंद्र थालेसर, भरत मेहता व कीर्ति भाई ने 1988 से 91 के बीच हुकम सोनी को करीब 51 लाख का सोना दिया था। राशि नहीं लौटाने पर हुकम व उनके भाई ने उस समय बताया था कि वे नरेंद्र कंस्ट्रशन के नाम से काम करते हैं और बड़वानी प्लाजा का निर्माण कर रहे हैं। बेसमेंट की 21 दुकानें क्रमांक 1, 8, 9, 17, 18, 19, 23, 26, 27, 28, 30, 31, 32, 33, 34, 38, 52, 53, 57, 58 व 59 के चार मुख्तार नामे बनाए थे। वर्ष 2003 में राजीव पिता के साथ इंदौर आए तो जान से मारने की धमकी दी गई। इसी तनाव में पिता की 2005 में मृत्यु हो गई। टीआई के मुताबिक नगर निगम से जानकारी मांगी है। अगर सोनी बंधुओं ने दुकानें किसी और को बेच दी होंगी तो धारा बढ़ाई जाएगी।
must read : पश्चिमी हिमालय में भारी बर्फबारी के संकेत, यू टर्न लेगा मौसम, दो दिन में आ रही है हाड़ कंपा देने वाली ठंड

67 युवतियों को बंधक बनाने के केस में 103 आरोपी
माय होटल होटल में 67 युवतियों को बंधक बनाकर रखने व देह व्यापार के मामले में पुलिस ने अब तक 103 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से 43 की गिरतारी हो चुकी है। होटल मैनेजर के साथ ही युवतियों को यहां तक लाने वाले एजेंटों को भी आरोपी बनाया है। गिरतारी के लिए पुलिस टीमें मुंबई व पश्चिम बंगाल भेजी हैं। 30 नवंबर की रात को प्रशासन व पुलिस ने माय होम होटल में छापा मारा था। आधी रात तक चली कार्रवाई में होटल से 67 युवतियां परिवार व बच्चों के साथ वहां रहती मिली थीं। मामले में पुलिस ने मानव तस्करी की धाराओं में केस दर्ज कर जीतू सोनी के साथ ही उसके भाई हुकम सोनी, महेंद्र सोनी, बेटे अमित सोनी, मैनेजर जे वरप्रसाद राव सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया था। टीआइ विनोद दीक्षित ने बताया, अलग-अलग विंग के मैनेजर ठाकुर प्रसाद, पंती, राजन राव, रामू पांडे को भी आरोपी बनाया है। जीतू की मां, पत्नी व भाभी को सुरक्षा देने से कोर्ट का इनकार एक लाख रुपए के इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी की मां, पत्नी और भाभी की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका बुधवार को खारिज कर दी गई। जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस शैलेंद्र शुला की युगल पीठ ने मां विमला सोनी, पत्नी उषा सोनी और भाभी किरण को सीआरपीएफ या सीआइएसएफ की सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही जीतू सोनी और उनके बेटे अमित सोनी के खिलाफ दर्ज केसों की जांच एसआइटी से कराने से भी इनकार कर दिया है। अतिरित महाधिवता रवींद्र सिंह छाबड़ा ने बताया, हमने कोर्ट के समक्ष तर्क रखे कि पूरी कार्रवाई पुलिस जांच के आधार की गई है और लगातार जारी है, इसलिए एसआइटी की भी जरूरत नहीं है।
अमित सोनी 3 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर
अमित सोनी को जूनी इंदौर पुलिस धोखाधड़ी के मामले में तीन दिन के प्रोडशन रिमांड पर लाई है। टीआइ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में व्यापारी ने आरोपी अमित सोनी, जीतू सोनी और जिग्नेश सोनी के खिलाफ 4.71 लाख रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया था। इसी मामले में उससे पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Indore / ‘मुझे जीतू सोनी और उसके भाइयों ने माय होम में बुलाकर दी थी जान से मारने की धमकी’

ट्रेंडिंग वीडियो