scriptVIDEO : ट्विंकल हत्याकांड का आरोपी जगदीश करोतिया बोला जो होना था वो हो गया | Jagdish karotiya twinkle muderer said What happened was it | Patrika News
इंदौर

VIDEO : ट्विंकल हत्याकांड का आरोपी जगदीश करोतिया बोला जो होना था वो हो गया

करोतिया बोला जो होना था वो हो गया

इंदौरJan 13, 2019 / 02:50 pm

Krishnapal Singh Chauhan

twinkle dagre

VIDEO : ट्विंकल हत्याकांड का आरोपी जगदीश करोतिया बोला जो होना था वो हो गया

इंदौर. बाणगंगा थाना क्षेत्र से 27 माह पहले अक्टूबर 2016 में लापता हुई ट्विंकल डागरे केस में पुलिस ने कल खुलासा किया। 27 माह बाद पुलिस ने उन पांच लोगों को आरोपित बनाया है, जिन पर डागरे के परिजनों ने पहले दिन युवती को अगवा करने का आरोप लगाया था। ट्विंकल डागरे का अपहरण और हत्या करने के आरोप में पुलिस ने जगदीश करोतिया उर्फ कल्लू, उसके बेटे अजय, विजय, विनय और नीलू उर्फ निलेश कश्यप को आरोपित बनाया है। रविवार को पुलिस सभी आरोपियों को एमवाय लाई जहां सभी का मेडिकल करवाया गया। पत्रिका से चर्चा के दौरान जगदीश ने कहा कि इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना। कोर्ट जो तय करेगी वो मान्य होगा। जो होना था वो हो गया। गौरतलब है कि उक्त आरोपियों ने ट्विंकल की हत्या कर उसका शव जलाकर दफना दिया था। आरोपी भाजपा से जुड़े है इसलिए पुलिस ने अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहंी कर रही थी।

Hindi News / Indore / VIDEO : ट्विंकल हत्याकांड का आरोपी जगदीश करोतिया बोला जो होना था वो हो गया

ट्रेंडिंग वीडियो