कलाकक्ष संस्थान द्वारा शहर में १५ अप्रैल को ओपन आर्ट कॉम्पीटिशन करवाया जा रहा है। इसमें आर्टिस्ट रेणु भार्गव, साहिल लहरी और कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स की पेंटिंग्स को डिस्प्ले किया जाएगा। प्रतिभागियों को अलग-अलग कला विधाओं के बारे में जानने के साथ कार्यक्रम के विजिटर्स को मुख्य अतिथि आर्टिस्ट अखिलेश वर्मा से मिलने का मौका मिलेगा। कलाकार लहरी के लाइव आर्ट के जरिए भी प्रतिभागियों को बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। पत्रिका के जोनल हेड आरआर गोयल गेस्ट ऑफ ऑनर रहेंगे। कलाकक्ष द्वारा इस प्रतिस्पर्धा कराने का उद्देश्य सभी कलाप्रेमियों तथा छिपी हुई प्रतिभाओं को अवसर देना है। आयोजन का मीडिया पार्टनर ‘पत्रिका’ है।