सोच में बदलाव लाना होगा : सीरियल की कहानी के बारे में बात करते हुए करन ने बताया कि इसमें दिखाया गया है कि किस तरह गलती से नसंबदी हो जाने की वजह से एक लडक़े को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर कोई लडक़ी मां नहीं बन पाती है तो सोसायटी का उसको लेकर एक अलग नजरिया बन जाता है। इस शो के जरिये हमने दिखाने की कोशिश की है कि सोच में बदलाव का होना जरूरी है। हर इंसान में कई सारी अच्छाइयां होती है और उसे देखकर ही लाइफ पार्टनर को चुनना चाहिए।
ड्रामेडी है हमारा कॉन्सेप्ट : सीरियल में डॉक्टर का रोल प्ले कर रही जिया कहती हैं कि इस शो में ड्रामेडी है जिसमें भरपूर ड्रामा के साथ कॉमेडी देखने को मिलेगी। हमने बोल्ड सब्जेक्ट को लाइट कॉमेडी के साथ पहुंचाने की कोशिश की है। मेरा मानना है कि हर किसी की लाइफ में स्ट्रगल होता है और उसे पॉजिटिव वे में लेना चाहिए। मैंने १६ साल की उम्र से एक्टिंग शुरू की और स्ट्रगल के बाद ही आज मुझे ये मुकाम हासिल हुआ है। ऑब्जर्वेशन और लर्निंग ही इस फील्ड में
सक्सेस दिला सकती है। मैंने ऑडिशन देना ऑडिशंस देखकर सीखा कि लोग कौनसी मिस्टेक्स करते हैं जिसकी वजह से सलेक्ट नहीं हो पाते हैं।
खुद को एक्सप्लोर करना चाहिए : जिया ने कहा कि हम सबके अंदर कुछ खासयित होती है। अपनी क्षमताओं को पहचानने के लिए जरूरी है खुद को एक्सप्लोर करना। मैं हर दिन खुद को तलाशने की कोशिश करती हूं।