must read :
इंदौर महापौर ने पेश किया 5647 करोड़ रुपए का निगम बजट यातायात के दबाव से मिलेगी मुक्ति बजट पेश करने के दौरान महापौर गौड़ ने कहा कि बढ़ते यातायात के दबाव से शहर को मुक्ति मिलेगी। बजट 2019-20 में इसे लेकर 100 करोड़ की राशि रखी गई है। धूल धुएं से मुक्ति नदी सफाई को लेकर निगम में बजट रखा है। नए एसटीपी, ओवरहेड टैंक बनाया जाएगा। 434 आउट फॉल को बंद किया जाएगा। छह एसटीपी प्लांट नदियों को शुद्ध करने के लिए बनाए जा रहे हैं। यह नवंबर तक पूरे कर दिए जाएंगे।
must read :
इंदौर निगम परिषद का आखिरी बजट, जनता पर नहीं डाला कोई आर्थिक बोझ कान्ह और सरस्वती नदी के आउटफॉल बंद करेंगे कान्ह और सरस्वती नदी में आउटफॉल को बंद किया जाएगा। नदी किनारे सीवर लाइन बिछाना प्रमुख लक्ष्य है। शहर के मध्य से गुजर रहे किनारों को विकसित किया जाएगा। चंद्रभागा गणगौर पुल का काम वर्ष अंत तक शहर को समर्पित कर देंगे। भूजल स्तर को लेकर मेयर ने कहा कि यह स्तर बढ़ाना बहुत बड़ा लक्ष्य है। तालाब गहरीकरण, कुएं, बावड़ी को संरक्षित रखने का काम जारी रहेगा। इंदौर की जनता से निवेदन है कि स्वच्छ बनाने के जैसे जलसंवर्धन में भी पूरा सहयोग करे। अब नए मकान दुकान, बिल्डिंग के निर्माण के पहले वॉटर रिचार्ज करने को लेकर सभी बीओ बीआई को मेयर की हिदायत दी कि अगर ध्यान नहीं दिया तो आप पर कार्रवाई होगी।