2021 की सूची में अग्रवाल 66वें नंबर पर थे उद्योगपति विनोद अग्रवाल ( Vinod Aggarwal) ने एक साल में 25 करोड़ रुपए का दान किया है। पिछले साल 12 करोड़ का दान कर वे सूची में 66वें स्थान पर थे। विनोद अग्रवाल हेल्थकेयर, एजुकेशन आदि कामों में बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के नाम से दान के काम करते हैं। पिछले महीने आइआइएफएल हुरुन ने भारत के एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले 1037 अमीरों की सूची जारी की थी। सूची में विनोद अग्रवाल ( Vinod Aggarwal) 294वें नंबर पर थे। वे मध्यप्रदेश में सबसे अमीर कारोबारी के रूप मेें सामने आए थे। उनकी नेटवर्थ करीब 6 हजार करोड़ रुपए है।
दान से कर रहे स्थायी काम, ताकि लोगों को सालों तक मिल सके लाभ: अग्रवाल
कारोबारी विनोद अग्रवाल ( Vinod Aggarwal) के मुताबिक, वे करीब 12 साल से फाउंडेशन के माध्यम से सेवा कार्य कर रहे हैं। सारे काम अपनी मां के नाम से करते हैं। उज्जैन में अन्नक्षेत्र का निर्माण कराया जा रहा है। इंदौर में स्वास्थ्य क्षेत्र में कई काम कराए गए हैं, जिसमें डायलिसिस सेंटर व ब्लड डोनेशन सेंटर भी शामिल है। अन्नपूर्णा मंदिर के जीर्णोद्धार में भी अग्रवाल भूमिका निभा रहे हैं। अग्रवाल के मुताबिक, वे ऐसे काम करते हैं, जो स्थायी हो, ताकि आने वाले 50 सालों तक जरूरतमंदोंं को उसका फायदा मिलता रहे।