शिखा जैन को 800 में से 617 अंक प्राप्त हुए जबकि दिल्ली के हर्ष चौधरी को 800 में से 618 अंक प्राप्त हुए। हर्ष चौधरी देश में प्रथम स्थान पर आए हैं। इस प्रकार शिखा टापर हर्ष चौधरी से मात्र एक अंक पीछे रहीं।
मंगलवार को सुबह जैसे ही उन्हें पता लगा कि वे देश में दूसरे स्थान पर हैं तो तुरंत अपनी बड़ी बहन दिशा जैन के साथ मंदिर चली गईं। उनकी बहन दिशा भी हिंदुस्तान यूनिलीवर में सीए हैं। दिशा ने बताया कि छोटी बहन शिखा स्कूल के समय से ही पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर रही है। सीए की बेहद कठिन परीक्षा के लिए अनुशासन की भी बहुत जरूरत है, जिसका शिखा ने पूरा पालन किया।
बाहर के खाने से परहेज किया और इंटरनेट मीडिया से भी दूरी बनाए रखी- इधर शिखा ने बताया कि वे परीक्षा को लेकर तनाव नहीं लेती हैं। बस उस पर पूरा ध्यान केंद्रित किया था। छह महीने से रोज करीब 10 घंटे तैयारी की। इस दौरान बाहर के खाने से परहेज किया और इंटरनेट मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। उन्होंने बताया कि अब वे बेहतर आइआइएम से मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं। इस बीच सीए प्लेसमेंट में भी शामिल होंगी।