scriptइंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ PM पर की अभद्र टिप्पणी | Indore Police Website Hacked Latest News Indore Police Website | Patrika News
इंदौर

इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ PM पर की अभद्र टिप्पणी

पुलिस की वेबसाइट हैक हो गई है। इंदौर पुलिस की इस सरकारी वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर फ्री कश्मीर का नारा उछाला जा रहा है। इतना ही नहीं, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई है और देश का नक्शा भी गलत लगा दिया गया है। सूचना मिलते ही इस साइट को तुरंत ब्लॉक कर स्पेशलिस्टों की टीम इसको दुरुस्त करने में जुट गई है।

इंदौरJul 13, 2021 / 01:52 pm

deepak deewan

Indore Police Website Hacked Latest News Indore Police Website

Indore Police Website Hacked Latest News Indore Police Website

इंदौर. इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक हो गई है। इंदौर पुलिस की इस सरकारी वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर फ्री कश्मीर का नारा उछाला जा रहा है। इतना ही नहीं, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई है और देश का नक्शा भी गलत लगा दिया गया है। सूचना मिलते ही इस साइट को तुरंत ब्लॉक कर स्पेशलिस्टों की टीम इसको दुरुस्त करने में जुट गई है।
प्यार में पांच मौत, तीन मर्डर के बाद दो खुदकुशी, दहल उठे लोग

बताया जा रहा है कि मोहम्मद बिलाल नामक पाकिस्तानी हैकर ने यह काम किया है। वेबसाइट में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला लिखा आ रहा है। इससे पहले भी यह पाकिस्तानी हैकर ऐसी हरकत कर चुका है। उसने 2018 में आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक किया था जबकि उसी साल गोवा भाजपा की वेबसाइट हैकिंग में भी उसका हाथ था।
छतरपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के छः लोगों की मौत, मच गया कोहराम

बिलाल ने 2019 में दिल्ली भाजपा की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिखा गया था। इसमें उसने गुजरात के गोधरा कांड की याद दिलाते हुए लिखा था- 27 फरवरी याद है न। गौरतलब है कि गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में आग लगा देने की इस घटना के बाद गुजरात में बडे स्तर पर सांप्रदायिक दंगे हुए थे। हैकर ने सोमवार को भी इंदौर पुलिस की वेबसाइट में आपत्तिजनक बातें लिख दी हैं।
Jyotiraditya Scindia Love Story प्रियदर्शिनी को देखते ही हो गए फ़िदा पर मां पहले ही ले चुकीं थीं ये फैसला

हैकर्स ने एमपी डीजीपी और इंदौर आईजी की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को आपत्तिजनक रूप में लगाया। इधर क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल एसपी गुरु पाराशर के मुताबिक जिस आईपी ऐड्रेस से वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की है उसे ट्रेस किया जा रहा है। अभी वेबसाइट को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। वेबसाइट को सुधारने का काम भी तेजी से चल रहा है। स्पेशल टीम वेबसाइट को रिकवर करने में जुटी है।

Hindi News / Indore / इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ PM पर की अभद्र टिप्पणी

ट्रेंडिंग वीडियो