मामला बड़ा
इंदौर के गणपति क्षेत्र स्थित शा. शारदा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को 10वीं की छात्रा के पास से फोन मिला, जबकि स्कूल में फोन लाना मना है। शिक्षिका ने अन्य छात्राओं की तलाशी ली। इसके बाद एक अन्य छात्रा से भी फोन मिला। इसके बाद शिक्षिका ने सभी छात्राओं की तलाशी ली।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: इस आदमी की रील ने रेलवे में मचाया हड़कंप…तुरंत ट्रैक से बढ़ानी पड़ी ट्रेन जांच बाद करेंगे कार्रवाई
एसीपी मल्हारगंज विवेक सिंह चौहान ने बताया, छात्राओं की ओर से आवेदन मिला है। इसमें फोन मिलने पर तलाशी लेने की बात है। कई संगीत आरोप लगाए हैं। मामले में अभी कोई धारा नहीं बनती है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
छात्राओं के परिजन ने शनिवार शाम को स्कूल पहुंचकर मुझे आवेदन दिया है। इसकी जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। -सीमा जैन, प्राचार्य शासकीय शारदा कन्या हासे स्कूल
वीडियो वायरल करने की धमकी दी
आरोप है कि, नाराज शिक्षिका ने पांच छात्राओं को रेस्ट रूम में ले जाकर अभद्र तरीके से चेकिंग की। छात्राओं ने आपत्ति ली तो शिक्षिका ने उनका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इससे घबराई छात्राओं ने तलाशी दी, बाद में परिजन को इसकी जानकारी दी। नाराज परिजन स्कूल पहुंचे। उन्होंने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल प्रबंधन और पुलिस को शिकायती आवेदन दिया।