एक माह का 2.89 लाख मानदेय महापौर और भाजपा पार्षदों ने दिया मिल मजदूरों को
झांकी निकालने के लिए दी सहायता राशि
मिल मजदूरों को चैक सौंपते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडिया एवं निरंजनसिंह चौहान
इंदौर. बंद पड़ी मिलों के मजदूर शहर की झांकियों की परंपरा को बनाए रखने के लिए हरमुमकिन कोशिश कर रहे हैं। झांकी निकालने की परंपरा को बरकरार रखने के लिए सभी पार्षदों के एक माह का वेतन झांकी बनाने वाली मिलों की गणेशोत्सव समितियों को देने की घोषणा नगर निगम ने की थी। इसके तहत भाजपा के सभी पार्षदों और महापौर ने अपने एक माह के मानदेय के 2.89 लाख रुपए की राशि मिल मजदूरों को गुरूवार को सौंपी।
नगर निगम हर साल बंद पड़ी कल्याण मिल सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति, मालवा मिल गणेश उत्सव समिति, स्वदेशी मिल गणेश उत्सव समिति, हुकुमचंद मिल गणेश उत्सव समिति, राजकुमार मिल गणेश उत्सव समिति को झांकियो के निर्माण के लिये सहायता राशि देता है। उसके अलावा भाजपा पार्षदों ने भी अपने एक माह का मानदेय देने की बात कही थी। गुरूवार को नगर निगम एमआईसी कक्ष में भाजपा के सभी 64 पार्षदों और महापौर भार्गव के एक माह के मानदेय की राशि को पांचों मिलों की गणेश उत्सव समितियों को सौंपी। इस दौरान एक-एक मिल की समितियों को 57,910 रुपए की राशि के चैक महापौर भार्गव और निगम सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया, राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान ने सौंपे। चैक लेने के लिए मालवा मिल गणेश उत्सव समिति के कैलाश कुशवाह, दी हुकमचंद मिल्स गणेश उत्सव समिति के नरेंद्र श्रीवंश, कल्याण मिल सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के हरनामसिंह धालीवाल भी मौजूद थे। इस दौरान हुकमचंद मिल मजदूर संघ की ओर से महापौर को बताया गया कि पूर्व में राज्य सरकार के कहने पर मिल की जमीन के एवज में नगर निगम ने पैसे दिए थे, उस समय नगर निगम ने मिल मजदूरों की बकाया राशि चुकाने के साथ ही जमीन का कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू की थी। साथ ही मजदूरों का जो केस हाई कोर्ट में चल रहा है, उसमें भी नगर निगम पार्टी बना हुआ है, जिसके कारण मिल की जमीन बिकने में परेशानी आ रही है। इसका निराकरण भी वे जल्द करें।
Hindi News / Indore / एक माह का 2.89 लाख मानदेय महापौर और भाजपा पार्षदों ने दिया मिल मजदूरों को