scriptएमपी में 100 करोड़ में बन रहा वर्ल्ड क्लास बस स्टेंड, 80 हजार यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं | Indore ISBT bus stand being built like an airport Indore ISBT bus stand | Patrika News
इंदौर

एमपी में 100 करोड़ में बन रहा वर्ल्ड क्लास बस स्टेंड, 80 हजार यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Indore ISBT bus stand being built like an airport Indore ISBT bus stand रेलवे स्टेशन के बाद प्रदेश में अब एक बस स्टेंड भी एयरपोर्ट जैसा बनाया जा रहा है।

इंदौरSep 14, 2024 / 08:34 pm

deepak deewan

Indore ISBT bus stand being built like an airport Indore ISBT bus stand

Indore ISBT bus stand being built like an airport Indore ISBT bus stand

Indore ISBT bus stand being built like an airport Indore ISBT bus stand मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया गया है। इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं हैं। रेलवे स्टेशन के बाद प्रदेश में अब एक बस स्टेंड भी एयरपोर्ट जैसा बनाया जा रहा है। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में बननेवाले इस बस स्टेंड को वर्ल्ड क्लास बस स्टेंड के रूप में डेवलप किया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने शनिवार को यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एमपी में अब बड़ी योजनाएं साकार हो रहीं हैं।
सीएम मोहन यादव ने इंदौर में वीसी के माध्यम से उज्जैन में तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने उज्जैन वाराणसी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सीएम मोहन यादव इंटर स्टेट बस टर्मिनस- आईएसबीटी के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बस स्टेंड के निर्माण के संबंध में जरूरी जानकारी ली।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि इंदौर के इस बस स्टेंड को एयरपोर्ट जैसा बनाया जा रहा है। 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे आईएसबीटी में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि इंदौर का यह वर्ल्ड क्लास बसस्टेंड जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए यह बसस्टेंड बनाया जा रहा है। ​आईएसबीटी को 80 हजार यात्रियों की सुविधा के हिसाब से बनाया जा रहा है।

Hindi News / Indore / एमपी में 100 करोड़ में बन रहा वर्ल्ड क्लास बस स्टेंड, 80 हजार यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो