scriptइंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिए मर्सिडीज में तोडफ़ोड़ | indore international airport Tearing in Mercedes | Patrika News
इंदौर

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिए मर्सिडीज में तोडफ़ोड़

एयरपोर्ट पर व्यापारी से पार्किंग कर्मचारियों ने फिर की हुज्जत, महंगी कार को अस्थायी बैरियर पर रोक पहुंचाया नुकसान, पीएमओ तक करेंगे शिकायत

इंदौरNov 19, 2017 / 03:36 pm

amit mandloi

indore airport
इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर एक बार फिर पार्किंग विवाद का मामला सामने आया है। पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने मर्सिडीज बेंज कार में सवार व्यापारी को धमकी दी और उनके ड्राइवर से खुलेआम मारपीट भी की। दबंगई से कार रोकने पर घबराए व्यापारी ने डायल १०० पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया। दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर अब पीएमओ तक शिकायत करेंगे।
पुलिस के मुताबिक, विवेक जैन निवासी उत्कर्ष एस्टेट रिंग रोड ने गुरुवार को एयरपोर्ट पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, मारपीट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है। गैस एजेंसी संचालक जैन के मुताबिक, वे गुरुवार रात १० बजे दिल्ली-इंदौर फ्लाइट से परिवार के साथ देवी अहिल्या एयरपोर्ट पहुंचे थे। अराइवल पर पहुंचते ही ड्राइवर राकेश सिल्वर रंग की मर्सिडीज बेंज कार से लेने पहुंचा। ७ मिनट के भीतर वे परिवार सहित कार में सवार होकर एग्जिट की तरफ निकल पड़े थे। एग्जिट पॉइंट पर तीन बैरियर में से दो ही खुले थे। एक बैरियर बंद करने से एग्जिट पॉइंट स्थित बैरियर पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जैन ने बताया, जब बैरियर पर उनकी कार का नंबर आया तो कर्मचारियों ने ड्राइवर से पार्किंग शुल्क मांगा। इस पर ड्राइवर ने पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं करने पर रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर पार्किंग कर्मचारियों ने उसकी कॉलर पकडक़र मारपीट शुरू कर दी। इससे वह घबरा गया था। कार में सवार व्यापारी के बच्चे विवाद को देख डरकर रोते हुए चिल्लाने लगे। व्यापारी का आरोप है, उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा तो वे खुद ड्राइवर की मदद के अपनी सीट से उतरकर कार चलाने पहुंचे।
अवैध वसूली कर रहे
जैन का आरोप है, एयरपोर्ट पर कार को ७ मिनट तक नि:शुल्क रुकने की अनुमति होती है। एेसे में लोगों की कार एयरपोर्ट परिसर में बहाने से रोक कर पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारी जबरदस्ती पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। व्यापारी पीएमओ, सीएमओ के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी को शिकायत कर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले पार्किंग स्टाफ पर कार्रवाई की मांग करेंगे। आवेदन में भविष्य में किसी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए पार्किंग व्यवस्था के साथ एग्जिट पॉइंट के नाम पर हो रही वसूली को रुकवाने के लिए पारदर्शी नियमों बनवाने की भी मांग करेंगे।
बंद कार में बैठकर बुलाई पुलिस

पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों की दबंगई देख जैन ने कार के विंडो ग्लास चढ़ा लिए थे। उन्होंने डायल १०० पर विवाद की सूचना दी।
उन्होंने बताया, वे कार ड्राइव कर एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे तो एग्जिट पॉइंट से महज कुछ दूरी पर खड़े कर्मचारियों ने कार के सामने अस्थायी बैरियर फेंक दिया। आरोप है, कर्मचारियों की इस
हरकत से कार में कई स्क्रेच व डेंट पड़ गए। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी और परिवार को पार्किंग ठेकेदार के चंगुल से सुरक्षित निकाला। इसके बाद व्यापारी ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।
पीएमओ तक पहुंचा एयरपोर्ट पार्किंग विवाद
इंदौर. देवी अहिल्या विमानतल पर पार्र्किंग को लेकर हुए विवाद की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। पिछले दिनों भूतपूर्व सैनिक डॉ. कात्यायन मिश्रा निवासी उज्जैन एयरपोर्ट पर परिजन को लेने पहुंचे और उन्हें लेकर तुरंत रवाना हो गए। पार्र्किंग लेन में पहले ही दो गाडि़यां मौजूद थी। जब मिश्रा का नंबर आया तो स्टाफ ने पार्र्किंग शुल्क मांगा। इस पर उन्होंने विरोध जताते हुए कहा, लेन में पहले से ही कई वाहन होने से ७ मिनिट से अधिक समय हुआ। इस पर पार्र्किंग स्टाफ ने उनसे दुव्र्यवहार किया। मिश्रा ने मामले की लिखित
शिकायत कर प्रधानमंत्री कार्यालय से इंदौर एयरपोर्ट पर हो रही गुंडागर्दी रोकने की मांग की है।

Hindi News / Indore / इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिए मर्सिडीज में तोडफ़ोड़

ट्रेंडिंग वीडियो