मेट्रो की तर्ज पर स्लैब बैरियर, स्मार्ट कार्ड, ई टिकट
अब इंदौर के मैट्रो स्टेशन की घोषणा के बाद आई बसों में भी नई सुविधाएं जोडऩे का प्लान बन रहा है। अभी तक लोग रोज टिकट लेने टिकट खिडक़ी पर पहुंचते थे अब बस कार्ड से सुविधा हो जाएगी। इन नई सुविधाओं में दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर स्लैब बैरियर, स्मार्ट कार्ड, ई टिकटिंग खास रहेगी। आई-बस, सिटी और मिडी बसों में किराए का भुगतान स्मार्ट कार्ड से होगा। बीआरटीएस के पब्लिक इंफार्मेशन सिस्टम को उन्नत कर बसों में ऑटोमैटिक फेयर सिस्टम लागू होगा। मेट्रो की तर्ज पर कार्ड स्वैप से बस में प्रवेश मिलेगा। मोबाइल एप से ई-पास जनरेट होगा, जिसमें क्यूआर कोड के जरिए टिकट देखा जाएगा। इसमें एटीएम से बैलेंस डाल सकेंगे।