मोहब्बत की सजा !
मूल रूप से सागर की रहने वाली निकिता प्रजापति नाम की लड़की की हत्या के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। निकिता के लिव इन पार्टनर को पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है वहीं दूसरी तरफ निकिता के परिवारवालों ने उसका शव लेने से इंकार कर दिया है। निकिता के लड़के के साथ लिव इन में रहने के कारण परिवार के नाराज होने की बात सामने आई है। बता दें कि निकिता रावजी बाजार थाना इलाके की जबरन कॉलोनी में रहती थी। निकिता करीब 10 साल से घर से बाहर रह रही थी इस तरह की जानकारी भी पुलिस जांच में मिली है।
घर पर गर्भवती पत्नी कर रही थी इंतजार, इधर दोस्त की शादी में पति की हो गई मौत
कमरे से बदबू आने पर मिली थी लाश
घटना शनिवार की है जब रावजी बाजार थाना इलाके की जबरन कॉलोनी में एक कमरे से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर से युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। युवती की शिनाख्त बाद में निकिता प्रजापति के तौर पर हुई थी जो कि सागर की रहने वाली थी। वो जिस लड़के के साथ लिव इन में रहती थी वो फरार था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का सुराग जुटा रही है ।