आपको बतादें कि इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम स्पीड से चल रहा है, वर्तमान में पीथमपुर चौपाटी के पास करीब 3 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम चल रहा है, अभी करीब पौने दो किलोमीटर लंबी सुरंग का काम बाकी है, क्योंकि इतन जगह में अभी खुदाई भी नहीं हुई है, इस सुरंग में पहले पानी भर गया था, इस कारण लंबे समय से काम बंद था, अब फिर से काम चालु हुआ है, लेकिन बारिश के कारण वह भी स्लो हो जाता है, हालांकि अब इस रेल लाइन के काम को जल्द ही पूरा करने की सभी कोशिशें की जा रही हैं।
आपको बतादें कि इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेेक्ट करीब 1640 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला प्रोजेक्ट है, लेकिन वर्तमान में इसकी लागत और अधिक बढ़ती नजर आ रही है, इस रेल प्रोजेक्ट की लंबाई करीब 205 किलोमीटर है, इस रेल परियोजना में साल 2022 में करीब 265 करोड़ रुपए आए थे, वहीं 2023 में करीब 450 करोड़ रुपए आए,इस प्रोजेक्ट के तहत पीथमपुर में बन रही टनल का काम करीब 132 करोड़ रुपए में पूरा होगा, इस रेल लाइन के तैयार होने पर इंदौर से दाहोद का सफर आसान हो जाएगा, इसी के साथ इंदौर से धार का कनेक्शन भी जुड़ जाएगा, जिससे धार आवाजाही करने वाले लोगों को बस के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।