scriptइंदौर के इस कलाकार ने मैक्सिको में बनाई दुनिया की सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग, रचा इतिहास | Indore Artist Anmol make world largest mosaic painting in mexico represent india Guinness World Record | Patrika News
इंदौर

इंदौर के इस कलाकार ने मैक्सिको में बनाई दुनिया की सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग, रचा इतिहास

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार के सहयोग से इंदौर शहर के कलाकार अनमोल माथुर का नाम मेक्सिको में गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग में दर्ज हुआ है। कलाकार को महिला सशक्तिकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई थी…

इंदौरJan 05, 2024 / 02:36 pm

Sanjana Kumar

indore_anmol_make_world_largest_mosaic_painting_in_mexico_represent_india.jpg

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार के सहयोग से इंदौर शहर के कलाकार अनमोल माथुर का नाम मेक्सिको में गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग में दर्ज हुआ है। कलाकार को महिला सशक्तिकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई थी। इस कार्यक्रम में बोलीविया, प्यूर्टो रिको, डोमिनिक रिपब्लिक स्पेन, कोलंबिया, चिली, क्यूबा, अर्जेंटीना, इटली, पेरू, कोस्टा रिका, वेनेजुएला ब्राजील, ग्वाटेमाला जैसे कई देशों के कलाकार भी शामिल हुए थे। इस बार भारत को पहली बार शामिल किया गया।

 

बता दें कि 2023 में अनमोल को दूसरा गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स मिला है। कलाकार ने महिला सशक्तीकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई। चित्र में महिलाओं को बोतल के अंदर डालते हुए, यानी आजादी से कठिनाई का सामने करते हुए दिखाया गया है। साथ ही प्रकृति को बचाने और प्लास्टिक के रीसाइकिल का भी संदेश देने की कोशिश की है।

अनमोल बताते है कि वह अपने कला के क्षेत्र मेेंएक तरह के डिजिटल कलाकार हैं, जिन्होंने अपने देश की विभिन्न पारंपरिक कला को भी दिखाया और विदेशो में भी भारत को एक नई पहचान दिलाई। अनमोल अपनी कलाकृतियों में समाज के हर पहलू को दिखाने की कोशिश करते है।

अनमोल की मां को भी कला में बहुत दिलचस्पी थी। वह स्कूल की किताबों में कलाकृतियां देख कर ड्राइंग बुक में पेंटिंग बनाया करते थे। इस काम के लिए मां हमेशा मेरा सहयोग करती रही हैं। वे मानते है कि वास्तव में असली कलाकार वही है जिसने अपनी कला के दम पर लोगों का दिल भी जीता और सबको बताया कि दुनिया कैसी है। मैंने इंदौर में बचपन में एक प्रतियोगिता में भाग लिया था, लेकिन पता नहीं था कि ये सफर एक होटल से शुरू होकर गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स तक पहुंच जाएगा।

Hindi News / Indore / इंदौर के इस कलाकार ने मैक्सिको में बनाई दुनिया की सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग, रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो