बता दें कि 2023 में अनमोल को दूसरा गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स मिला है। कलाकार ने महिला सशक्तीकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई। चित्र में महिलाओं को बोतल के अंदर डालते हुए, यानी आजादी से कठिनाई का सामने करते हुए दिखाया गया है। साथ ही प्रकृति को बचाने और प्लास्टिक के रीसाइकिल का भी संदेश देने की कोशिश की है।
ये भी पढें : टाइगर और चीता स्टेट में अब दिखेंगे जेब्रा भी, जरूर पढ़ें इस अफ्रीकन मेहमान के ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
ये भी पढ़ें : इस एक उपाय से 10 दिन में तेजी से घटेगा वजन, डायबिटिज और कैंसर का खतरा होगा कम
अनमोल बताते है कि वह अपने कला के क्षेत्र मेेंएक तरह के डिजिटल कलाकार हैं, जिन्होंने अपने देश की विभिन्न पारंपरिक कला को भी दिखाया और विदेशो में भी भारत को एक नई पहचान दिलाई। अनमोल अपनी कलाकृतियों में समाज के हर पहलू को दिखाने की कोशिश करते है।
अनमोल की मां को भी कला में बहुत दिलचस्पी थी। वह स्कूल की किताबों में कलाकृतियां देख कर ड्राइंग बुक में पेंटिंग बनाया करते थे। इस काम के लिए मां हमेशा मेरा सहयोग करती रही हैं। वे मानते है कि वास्तव में असली कलाकार वही है जिसने अपनी कला के दम पर लोगों का दिल भी जीता और सबको बताया कि दुनिया कैसी है। मैंने इंदौर में बचपन में एक प्रतियोगिता में भाग लिया था, लेकिन पता नहीं था कि ये सफर एक होटल से शुरू होकर गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स तक पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें : घने कोहरे की वजह से टैंकर और पिकप की जोरदार टक्कर, तीन की मौत आठ घायल