scriptद्वारकापुरी में बदमाशों ने घरों के फोड़ें कांच और गाडिय़ां, लोगों का हुआ ये हाल | In Dwarkapuri, the miscreants burst into house's glass n vihicle | Patrika News
इंदौर

द्वारकापुरी में बदमाशों ने घरों के फोड़ें कांच और गाडिय़ां, लोगों का हुआ ये हाल

मामले को दबाने में लगी पुलिस

इंदौरJun 02, 2019 / 03:44 pm

रीना शर्मा

indore

द्वारकापुरी में बदमाशों ने घरों के फोड़ें कांच और गाडिय़ां, लोगों का हुआ ये हाल

इंदौर. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में आए दिन होने वाले अपराधों के बाद भी पुलिस का बदमाशों पर अंकुश नहीं है। बीटों में गश्त नहीं होने से यहां आए दिन बदमाश आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। अलसुबह भी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। सडक़ों पर खड़ी गाडिय़ां फोड़ दीं तो रहवासियों के घरों पर पथराव किया। खास बात रही कि पूरे मामले को पुलिस दबाती रही, लेकिन रहवासियों ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
द्वारकापुरी में पारस लांड्री के पीछे वाली गली में तडक़े 4 से 5 बजे के आसपास 5 से 6 अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने सतीश मठाने के मकान पर और यश चौहान की कार पर पथराव किया। इसके साथ ही जिन-जिन लोगों के मकानों पर कांच लगे थे वहां बदमाशों ने पथराव किया। अचानक हुए पथराव से रहवासी डर गए और पूरी गली में शोर मचने लगा। इस दौरान बदमाशों ने घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। जब घटना के बाद हुए हल्ले से अधिकांश रहवासी जागे तो बदमाश भाग गए। रहवासियों ने बताया कि बदमाशों के हाथों में हथियार थे और वे जमकर हंगामा कर रहे थे। ऐसे में अगर कोई उनके हाथ आ जाता तो वे उसको जान से मार देते। घरों के अंदर से ही रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके काफी देर बाद पुलिस पहुंची। हालांकि रहवासी बदमाशों को पहचान नहीं पाए, लेकिन हुलिए के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। उधर, बदमाशों द्वारा जमकर उत्पात मचाने के बाद रहवासी सकते में हैं। कुछ माह पहले ही थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने तीन चार लोगों पर हमला कर दिया था।

Hindi News / Indore / द्वारकापुरी में बदमाशों ने घरों के फोड़ें कांच और गाडिय़ां, लोगों का हुआ ये हाल

ट्रेंडिंग वीडियो