scriptIMD Alert: एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, घरों से बाहर न निकलें | IMD Weather Alert:Heavy rain warning for 48 hours | Patrika News
इंदौर

IMD Alert: एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, घरों से बाहर न निकलें

IMD Weather Alert: मुरैना, सीहोर, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया डिंडौरी में बारिश की संभावना है।

इंदौरOct 28, 2024 / 04:22 pm

Astha Awasthi

IMD Weather Alert

IMD Weather Alert

IMD Weather Alert: सावन आते ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से जिले में वर्षा हो रही है। पिछले 24 घंटे में 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस वर्ष जिले में पिछले वर्ष की तुलना में कम बारिश हुई है।
वर्ष 2023 में 1 जून से 23 जुलाई तक औसत 607.9 मिमी बारिश जिले में हुई थी, जबकि इस वर्ष इस अवधि में औसत 312.3 मिमी बारिश ही हुई है यानी 295.4 मिमी वर्षा कम हुई है। इंदौर में इस वर्ष 251 मिमी वर्षा अभी तक हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक 519.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी।

कई जिलों में यलो अलर्ट

इंदौर सहित संभाग के अधिकांश जिलों को मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट में रखा है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया, आने वाले 24 घंटों में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। वहीं मुरैना, सीहोर, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मंडला, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, नरसिंहपुर, सिवनी और डिंडौरी में 34 घंटे तेज बारिश की संभावना है।
IMD Weather Alert

बादलों के कारण 2500 मीटर पहुंची दृश्यता

शहर में सुबह से रिमझिम का दौर जारी रहा। दिन का तापमान 27 डिग्री व रात का तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह 27.2 डिग्री व 23 डिग्री था। 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी हवा भी चली। बादलों के कारण दृश्यता 2500 मीटर पर पहुंच गई।

जहां की मनाही, वहां न जाएं… वरना केस दर्ज

शहर के आसपास कई पिकनिक स्पॉट बरसात में जोखिम भरे हो जाते हैं। इसे लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए इन स्पॉट के एकांत और जोखिम भरे क्षेत्र में आम जनता के आने-जाने पर रोक लगा दी है। उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।
पातालपानी, तिंछा फॉल, चोरल फॉल, चोरल डेम, सीतला माता फॉल, कजलीगढ़, मेहंदी कुंड, जामन्या कुंड आदि पिकनिक स्पॉट पर इन दिनों भीड़ उमड़ रही है। हादसों को रोकने के लिए कलेक्टर ने जोखिम भरे व एकांत क्षेत्र में जाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। जनपद व नगर परिषद के सीईओ से कहा है कि इस बारे में सूचना बोर्ड लगाएं और अधिकारियों व कर्मचारियों को भी तैनात करें।

Hindi News / Indore / IMD Alert: एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, घरों से बाहर न निकलें

ट्रेंडिंग वीडियो