script‘समझ रहा हूं आप अकेली रह जाओगी लेकिन अब बर्दाश्त नहीं होता – आई क्विट’ | IIT Khadagpur Student Sarthak Committed Suicide and Left Note | Patrika News
इंदौर

‘समझ रहा हूं आप अकेली रह जाओगी लेकिन अब बर्दाश्त नहीं होता – आई क्विट’

IIT खड़गपुर में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में पिता को बताया जिद्दी, मां को मजबूर…

इंदौरOct 21, 2021 / 04:55 pm

Shailendra Sharma

i_quit.png

इंदौर. इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले एक युवक ने बुधवार की रात घर की बालकनी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक का नाम सार्थक जे रावत है जो IIT खड़पुर में पढ़ता था। सार्थक ने एक दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने पिता को जिद्दी और मां को मजबूर बताया है। सुसाइड नोट को देखकर ऐसी आशंका है कि युवक सार्थक डिप्रेशन से गुजर रहा था। सार्थक के पिता नर्मदा घाटी प्राधिकरण में एडिशनल डायरेक्टर हैं।

 

i_quit_inside.png

सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी अब क्या ही बोल सकता हूं
इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले नर्मदा विकास प्राधिकरण के एडिशनल डायरेक्टर ब्रजेश कुमार के 19 वर्षीय बेटे सार्थक जे विजयवत ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटनास्थल से दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें सार्थक ने लिखा है कि सॉरी ! और अब क्या ही बोल सकता हूं। जिन उम्मीदों से JEE की तैयारी की थी, उनके टूटने के बाद ही सब कुछ बिगड़ता चला गया। सोचा था कैम्पस जाऊंगा, इन्जॉय करूंगा और कहां ये ऑनलाइन असाइन्मेंट में फंस गया। शायद टाला जा सकता था। कई लोगों के पास मौका था, लेकिन कुछ नहीं किया। अब हिम्मत नहीं बची प्रॉब्लम्स झेलने में और रीजन नहीं बचा आगे जीने में। फैमिली भी शानदार..पापा जिद्दी,मम्मी मजबूर..वात्यसल्या मासूम, संभालूं तो किस-किस को। इसके साथ ही सार्थक ने सुसाइड नोट में लिखा कि पापा आपको थोड़ा सा ज्यादा वक्त हम सब के साथ बिताना चाहिए था। जितनी बात अपने भाई-बहनों से करते, उससे आधी भी करते तो चल जाता। सुसाइड नोट में सार्थक ने अपने दोनों चाचा और कोचिंग के दोस्तों का जिक्र भी किया है। मां के लिए सार्थक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझे पता है कि अब आप अकेली रह जाएंगी लेकिन और बर्दाश्त नहीं होता। सॉरी मम्मी आई क्विट।

 

ये भी पढ़ें- मातम में बदलीं बर्थ-डे की खुशियां, जन्मदिन पर मासूम की हत्या

परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
जब परिजन ने सार्थक के शव को फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सार्थक के उठाए इस कदम से परिजन बुरी तरह टूट गए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

देखें वीडियो- हाइवे पर किया हवाई फायर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84zqkp

Hindi News / Indore / ‘समझ रहा हूं आप अकेली रह जाओगी लेकिन अब बर्दाश्त नहीं होता – आई क्विट’

ट्रेंडिंग वीडियो