scriptIIFA 2020: फेवरेट सेलिब्रिटी से मिलने का सुनहरा मौका, 500 रुपए में यहां पर बुक कर सकते हैं टिकट | iifa awards 2020 indore tickets : Book Your IIFA seat Ticket Online | Patrika News
इंदौर

IIFA 2020: फेवरेट सेलिब्रिटी से मिलने का सुनहरा मौका, 500 रुपए में यहां पर बुक कर सकते हैं टिकट

– फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े आईफा अवॉर्ड के लिए टिकट दरें फाइनल हो गई हैं…..- वीवीआईपी ब्लॉक में तीन ब्लॉक बनाए गए हैं…- सस्ती टिकटों के लिए अलग से ब्रॉन्ज ब्लॉक बनाया है…

इंदौरMar 02, 2020 / 04:57 pm

Astha Awasthi

new.png

iifa

भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार आइफा अवॉर्ड ( IIFA Award 2020) समारोह की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। जिसके बाद से ही लोगों को इसके टिकट (IIFA ticket price) के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता है। बता दें कि 28-29 मार्च को इंदौर के डेली कॉलेज में होने जा रहे आईफा अवॉर्ड ( International Indian Film Academy Awards ) के लिए आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने टिकट दरें लगभग फाइनल कर दी हैं। भव्य कार्यक्रम का मजा लेने के लिए में दर्शक अलग-अलग कैटेगरी के टिकट खरीद सकेंगे।

new-york-iifa-awards-2017-events.jpg

आईफा में सस्ती टिकटों की भी व्यवस्था

आपको बता दें कि आईफा अवॉर्ड फंक्शन में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के बाद सस्ती टिकटों की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए अलग से एक ब्रॉन्ज ब्लॉक बनाया गया है। वहीं वीवीआईपी ब्लॉक में तीन ब्लॉक बनाए गए हैं। जिसमें प्लैटिनम सबसे महंगा होगा। इसके बाद डायमंड और फिर टाइटेनियम ब्लॉक रहेंगे। इन ब्लॉकों के लोगों को फूड और पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

 

iifa.jpg

वहीं वीवीआईपी व गोल्ड का टिकट कॉम्बो में होगा। जिसका सीधा मतलब ये होगा कि 27 मार्च को होने वाले आईफा रॉक्स कार्यक्रम के साथ ही 29 मार्च को होने वाले मुख्य अवॉर्ड नाइट प्रोग्राम में भी शामिल हो सकेंगे। बाकी सभी को अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग टिकट की जरूरत होगी।

iifa_alia001.jpg

कुछ ऐसी होगी टिकट की व्यवस्था

1- वीवीआईपी ब्लॉक : 1500 टिकट- प्लेटिनम
-डायमंड और टाइटेनियम ब्लॉक रहेंगे
-फूड व पार्किंग सुविधा रहेगी (दर तय नहीं)

2- गोल्ड ब्लॉक
– करीब 3500 सीटें
ब्लॉक-1 40 हजार रु. का टिकट
ब्लॉक-2 30 हजार रु. का टिकट
ब्लॉक-3 20 हजार रु. का टिकट

3- सिल्वर ब्लॉक
– ब्लॉक-1 व 2 में करीब 3000 सीटें
– ब्लॉक-1 की कीमत 10 हजार
– ब्लॉक-2 की कीमत 7500 रु. प्रति व्यक्ति।

4- ब्रॉन्ज ब्लॉक
3000 सीटें
ब्लॉक-5 की कीमत 500 रु. सीट

iifa-collage.jpg

यहां से मिलेगा टिकट

आइफा अवॉर्ड की सभी कैटेगिरी के टिकट के लिए ऑनलाइन बिक्री बुक माय शो के जरिए होगी। हालांकि अभी ऑनलाइन बिक्री का दिन तय नहीं हुआ है। अगर आप आइफा अवॉर्ड के लिए टिकट लेना चाहते है तो बुक माय शो वेबसाइट से बुक कर सकेंगे।

Hindi News / Indore / IIFA 2020: फेवरेट सेलिब्रिटी से मिलने का सुनहरा मौका, 500 रुपए में यहां पर बुक कर सकते हैं टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो