सितंबर में होगी परीक्षा
आइसीएआइ (ICAI) द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल (Exam Schedule) के अनुसार सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षा 13, 15, 18 और 24 सितंबर को होगी।
ये रहेगा परीक्षा का शेड्यूल
- CA Foundation का पहला और दूसरा पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तीन घंटे की अवधि का और तीसरा और चौथा पेपर दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक दो घंटे की अवधि का होगा।
- वहीं, सीए इंटर परीक्षा 2024, 12 सितंबर से शुरू होगी। इसमें ग्रुप-1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को होगी। ग्रुप-2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को होगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी।
- दोपहर 2 से 5 बजे तक स्टूडेंट्स को अपने सेंटर्स पर पहुंचकर एग्जाम देना होगा।
- संस्थान में नोटिस में साफ कर दिया है कि परीक्षा कार्यक्रम के दिन भले ही केंद्र सरकार या किसी भी राज्य सरकार या स्थानीय निकायों को अवकाश होता है तो भी परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
- परीक्षा अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।