scriptअगरबत्ती जलाने तीली जलाते ही भभक उठा मकान, मौत के मुंहाने पर पहुंचा पूरा परिवार | House Got Burn When woman Light incense Stick with match box | Patrika News
इंदौर

अगरबत्ती जलाने तीली जलाते ही भभक उठा मकान, मौत के मुंहाने पर पहुंचा पूरा परिवार

घर में आग लगने से परिवार के सभी 6 सदस्य बुरी तरह झुलसे, दो महीने की मासूम बच्ची की हालत गंभीर…

इंदौरOct 19, 2022 / 03:43 pm

Shailendra Sharma

indore.jpg

इंदौर. इंदौर में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक पूरा परिवार मौत के मुंहाने पर पहुंच गया। घटना शहर के बाणगंगा इलाके की है जहां बुधवार की सुबह एक घर में आग लग गई। घर में रखे गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण घर में आग भड़की और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के वक्त घर में एक दो महीने की बच्ची सहित परिवार के 6 लोग मौजूद थे जो आग में झुलस गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि आग में झुसली दो महीने की बच्ची हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार कबाड़ का काम करता था और घर पर प्लास्टिक का काफी सामान रखा हुआ था जिसके कारण देखते ही देखते ने आग ने भीषण रूप ले लिया।

 

अगरबत्ती जलाने के तीली जलाते ही भभक उठा मकान
जानकारी के मुताबिक बाणगंगा इलाके के मुखर्जी नगर में रहने वाले रामचंद्र नाम के शख्स के घर में बुधवार की सुबह आग लग गई। जिस वक्त घर में आग लगी घर में रामचंद्र के अलावा उनकी पत्नी सीता, 32 साल का बेटा सचिन उसकी बहू चंचल, बेटी पारूल 14 साल व दो माह की बच्ची दीप्ति भी थे जो आग में झुलस गए हैं। बताया गया है रामचंद्र की पत्नी सीता ने बुधवार की सुबह घर पर चाय बनाई थी और शायद उसके बाद गैस चूल्हे का ठीक से बंद करना भूल गई होंगी जिसके कारण गैस का रिसाव होता रहा और पूरे घर में गैस भर गई। इसके बाद करीब 8 बजे घर पर पूजा करते वक्त जैसे ही सीता ने अगरबत्ती जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो गैस के कारण आग भड़क गई और पूरे घर में आग फैल गई।

 

यह भी पढ़ें

देवर ने रेप कर बनाया भाभी का वीडियो, बदनामी का डर बताकर बार-बार लूटी आबरू



 

चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे
सुबह जिस वक्त ये घटना घटी तब परिवार के ज्यादातर सदस्य सो रहे थे जो आग की चपेट में आ गए। घर में आग लगते ही चीख पुकार मच गई और शोर सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरु किए। इसी बीच लोगों के सूचना देने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग में झुलसे परिवार के सभी 6 सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग में झुलसी दो माह की बच्ची दीप्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

Hindi News / Indore / अगरबत्ती जलाने तीली जलाते ही भभक उठा मकान, मौत के मुंहाने पर पहुंचा पूरा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो