दरअसल, आरोपी आरती और मोनिका उर्फ सीमा को लेकर पुलिस रात करीब बारह बजे विजयनगर स्थित होटल श्री और होटल इन्फिनिटी पहुंची। यहां पुलिस को एक नई युवती रूपा की जानकारी हाथ लगी। पुलिस अब उसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है कि आखिर वो कौन है। पुलिस को रूपा अहिरवार का आधार कार्ड भी यहां से मिला है। जिसमें पता छतरपुर का लिखा हुआ है।
हनीट्रैप में शामिल लड़कियों के नाम इंजीनियर हरभजन सिंह दो होटलों में कमरा बुक करवाता था। जिसमें विजय नगर स्थित होटल श्री और इन्फिनिटी शामिल है। हरभजन सिंह ने 18 अगस्त को होटल श्री में कमरा नंबर 104 बुक करवाया था। वहीं, होटल इन्फिनिटी में 30 अगस्त को कमरा नंबर 414 बुक था। पुलिस ने दोनों ही होटलों में जो आधार कार्ड के प्रति जमा कराए गए थे, उन्हें जब्त किया है।
पुलिस जब आरती को इन होटलों में लेकर पहुंची तो उसने कहा कि 1 से 5 सितंबर का रिकॉर्ड देखो। पुलिस ने दोनों होटलों से घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं। पुलिस देखना चाहती है कि जिस दिन होटल में कमरे बुक थे तब हरभजन सिंह, आरती के अलावा और कौन आया था। दिनभर की पूछताछ में आरती ने कबूल किया है कि उसके कई रसूखदारों से अंतरंग रिश्ते रहे हैं। कुछ को लाइजनिंग में इस्तेमाल करती थी तो कुछ को ब्लैकमेल। उसने इंजीनियर से करीब 50 लाख वसूलने की बात भी स्वीकार की।