scriptटी 20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए अवकाश, जारी किया आदेश | Holiday for T20 World Cup India England semi final | Patrika News
इंदौर

टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए अवकाश, जारी किया आदेश

आज होगा हॉइ वोल्टेज मैच, विश्वकप के लिए बढ़ी दिलों की धड़कनें, होटल व रेस्टोरेंट में स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारी

इंदौरNov 10, 2022 / 10:46 am

deepak deewan

india_england_semi_final.png

आज होगा हॉइ वोल्टेज मैच

इंदौर. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आइसीसी टी 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए हर कोई बेकरार है. आज यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। इस हॉइ वोल्टेज मैच को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्सुक हैं। सभी क्रिकेट प्रेमी अपनी फेवरेट टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में खेलते हुए देखना चाह रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों की इन भावनाओं को देखते हुए कई जगहों पर तो बाकायदा अवकाश घोषित कर दिए गए हैं.

बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच ऐसे में और अहम हो गया है। शहर सहित दुनियाभर के क्रिकेटर भारत और पाकिस्तान को फाइनल मैच में खेलते हुए देखना चाह रहे हैं। मैच को लेकर शहर के बड़े क्लबों व प्रतिष्ठित होटलों में बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

अवकाश किया घोषित
सभी क्रिकेट प्रेमियों ने अपने-अपने स्तर पर इस मैच को देखने की तैयारियां कर रखी हैं। खास बात यह है कि भारत और इंग्लैंड मैच को देखते हुए शहर में कई संस्थानों ने अवकाश घोषित कर दिया है. शहर में संचालित अधिकांश क्रिकेट एकेडमियों ने गुरुवार को मैच देखने के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में बाकायदा आदेश जारी किए गए हैं. सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ इस मैच को लुत्फ लेना चाह रहे हैं। वहीं कई एकेडमियों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की योजना बनाई है।

क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय कोच व जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी संतोष नायर का मानना है कि सेमीफाइनल मैच में भारत का जीतना लगभग तय है। मैच में 60-40 का रेशा रहेगा। नायर ने कहा कि भारत के सभी खिलाड़ी बेहद फॉर्म में है। पूरी टीम संतुलित है। भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो केएल राहुल, विराट कोहली, फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या किसी भी स्थिति में टीम को विजयी बनाने का माद्दा रखते हैं।

Hindi News / Indore / टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए अवकाश, जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो