बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच ऐसे में और अहम हो गया है। शहर सहित दुनियाभर के क्रिकेटर भारत और पाकिस्तान को फाइनल मैच में खेलते हुए देखना चाह रहे हैं। मैच को लेकर शहर के बड़े क्लबों व प्रतिष्ठित होटलों में बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
अवकाश किया घोषित
सभी क्रिकेट प्रेमियों ने अपने-अपने स्तर पर इस मैच को देखने की तैयारियां कर रखी हैं। खास बात यह है कि भारत और इंग्लैंड मैच को देखते हुए शहर में कई संस्थानों ने अवकाश घोषित कर दिया है. शहर में संचालित अधिकांश क्रिकेट एकेडमियों ने गुरुवार को मैच देखने के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में बाकायदा आदेश जारी किए गए हैं. सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ इस मैच को लुत्फ लेना चाह रहे हैं। वहीं कई एकेडमियों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की योजना बनाई है।
क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय कोच व जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी संतोष नायर का मानना है कि सेमीफाइनल मैच में भारत का जीतना लगभग तय है। मैच में 60-40 का रेशा रहेगा। नायर ने कहा कि भारत के सभी खिलाड़ी बेहद फॉर्म में है। पूरी टीम संतुलित है। भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो केएल राहुल, विराट कोहली, फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या किसी भी स्थिति में टीम को विजयी बनाने का माद्दा रखते हैं।