कल निकलेगी शोभायात्रा
पितरेश्वर धाम में सोमवार को ११ कुंडीय अतिरुद्र महायज्ञ होगा। इसके लिए ६० बाय ६० फीट की यज्ञशाला भी बनाई गई है। महिलाएं यज्ञशाला में गोबर लेपन कर रही हैं तो पुरुष सफाई और अन्य काम में योगदान दे रहे हैं। सोमवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। विद्याधाम से निकलने वाली शोभायात्रा में करीब एक लाख में महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। साधु-संत और महत्मा भी शामिल होंगे। बैंड, घोड़े, हाथी, बग्घी भी रहेंगे। २४ फरवरी से उत्तम स्वामी रामकथा और कनकेश्वरीदेवी शिव पुराण करेंगी।
बड़ा गणपति से नगर भोज
अतिरुद्र यज्ञ का समापन ३ मार्च को होगा। इस मौके पर नगर भोज बड़ा गणपति से पितृ पर्वत तक नगर भोज होगा। लाखों श्रद्धालुओं के लिए १० जगह भोजन प्रसादी तैयार होगी।
पितरेश्वर धाम में सोमवार को ११ कुंडीय अतिरुद्र महायज्ञ होगा। इसके लिए ६० बाय ६० फीट की यज्ञशाला भी बनाई गई है। महिलाएं यज्ञशाला में गोबर लेपन कर रही हैं तो पुरुष सफाई और अन्य काम में योगदान दे रहे हैं। सोमवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। विद्याधाम से निकलने वाली शोभायात्रा में करीब एक लाख में महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। साधु-संत और महत्मा भी शामिल होंगे। बैंड, घोड़े, हाथी, बग्घी भी रहेंगे। २४ फरवरी से उत्तम स्वामी रामकथा और कनकेश्वरीदेवी शिव पुराण करेंगी।
बड़ा गणपति से नगर भोज
अतिरुद्र यज्ञ का समापन ३ मार्च को होगा। इस मौके पर नगर भोज बड़ा गणपति से पितृ पर्वत तक नगर भोज होगा। लाखों श्रद्धालुओं के लिए १० जगह भोजन प्रसादी तैयार होगी।