पानी का तापमान करीब 12 डिग्री उन्होंने बताया कि इंडियन पैरा रिले के जगदीशचंद्र तेली राजस्थान, चेतन राउत महाराष्ट्र , रिमो शाह बंगाल, गीता चौधरी महाराष्ट्र, अंजनी पटेल छतीसगढ़ के साथ कैटलीना चैनल को पार किया है। टीम के सभी मेंबर दिव्यांग थे। कोच रोहन मोरे ने उन्हें कोचिंग दी है। जानकारी के मुताबिक कैटलीना चैनल में पानी का तापमान करीब 12 डिग्री होता है। ऐसे में लगातार तैरकर इसे पार करना बड़ा ही मुश्किल माना जाता है, लेकिन सत्येंद्र ने यह चैलेंज स्वीकार किया और इसे पार कर देश और मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर दिया।
पानी में शार्क और जैलीफिश का खतरा इसके साथ ही कैलिफोर्निया मैनलैंड से कैटलीना आयलैंड के रास्ते में खतरनाक शार्क, जैलीफिश का खतरा बना रहता है। बताते हैं कि इंदौर के पूर्व कलेक्टर और वर्तमान जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने सतेंद्र को इस मुकाम तक पहुंचाने में काफी मदद की है। सतेंद्र इंदौर में रहकर जॉब करते हैं। हालांकि वे मूल रूप से भिंड के एक गांव के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि सतेंद्र ने पहले भी इंडियन पैरास्वीमिंग दल में शामिल साथियों के साथ लंदन रोवर से रिले रेस शुरू कर फ्रांस के ऑडिंघन पहुंचकर इंग्लिश चैनल पार की थी।