जानकारी के मुताबिक बिजलपुर में रहने वाली 15 साल की तनु प्रभु नगर स्थित अल्पलाइन स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ती थी। बुधवार को उसका रिजल्ट आ रहा था। स्कूल से रिजल्ट लाने के लिए तनु दोपहर को दादी शारदा बाई के साथ स्कूल जा रही थी। इसी दौरान दोनों राजेन्द्र नगर रेलवे ब्रिज के नीचे से पटरियां क्रॉस कर रहे थे। अंदेशा है कि तभी पीछे से अचानक ट्रेन आ गई और दादी-पोती में से कोई भी ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने उठाई ऐसी मांग मच सकता है बवाल, जानिए पूरा मामला
पहले भी हो चुके हैं हादसे
छात्रा तनु के पिता दूध का व्यापार करते हैं उन्होंने बताया कि बिजलपुर से बेटी का स्कूल पास ही पड़ता था इसलिए वो दादी के साथ पैदल-पैदल ही पटरी क्रॉस कर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बिजलपुर गांव के ही नहीं बल्कि आसपास की बस्तियों के लोग भी अक्सर पटरियों को क्रॉस करते हैं जिसके कारण पूर्व में ही राजेन्द्र नगर रेलवे ब्रिज के नीचे हादसे हो चुके हैं।